रांची: झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एक अपराध का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें अपने ही परिवार के लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. धनबाद रेलवे स्टेशन पर सिग्नलमैन के पद पर तैनात बीरबल रजक की हत्या उनके बेटे, बेटी और बेटी के प्रेमी ने मिलकर कर दी.
बीरबल रजक की मौत घरेलू कलह और लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक प्रताड़ना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है .पुलिस को 5 जनवरी 2026 को धनबाद सदर थाना क्षेत्र के पम्पू तालाब के निकट एक शव मिलने की सूचना मिली थी. बाद में शव की पहचान बीरबल के रूप में हुई.
पुलिस ने शुरूआत में मामले पर कार्रवाई करते हुए इसे संदिग्ध मौत का मामला बताया था. अगले दिन मृतक की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि होने पर इसे हत्या का मामला बताया गया. धनबाद पुलिस ने फिर मामले की गहन जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल और परिस्थितिजन्य प्रमाणों के आधार पर जांच की दिशा परिवार की ओर मुड़ी. अंततः पुलिस को इस सनसनीखेज खुलासे तक पहुंचने में सफलता मिली. जांच में सामने आया कि मृतक बीरबल के बेटे रोहित कुमार, बेटी ऋतु कुमारी और ऋतु के प्रेमी फरदीन खान ने मिलकर यह अपराध किया. पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पिता के व्यवहार से परेशान थे. बीरबल अत्यधिक शराब का सेवन करते थे. नशे की हालत में वे घर लौटकर परिवार के सदस्यों से अभद्र व्यवहार करते, गाली-गलौज करते और पत्नी पर अनुचित आरोप लगाते थे. कई बार मारपीट भी होती थी, इस प्रताड़ना से तंग आकर युवाओं ने पिता को खत्म करने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, 4 जनवरी 2026 की शाम को आरोपी बीरबल को बाइक पर पम्पू तालाब के आसपास ले गए. वहां उन्हें शराब पिलाई गई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था. बेहोश होने के बाद मफलर से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई. शव को तालाब के पास फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि इस घटना से इलाके में डर का माहौल है.