menu-icon
India Daily

ससुराल जाकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर गुस्साई भीड़ ने पति को पीट-पीटकर ली जान

झारखंड के गिरिडीह जिले के लुकैया गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Crime News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले के लुकैया गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि पड़ोसी गांव का रहने वाला छोटलाल हांसदा आठ साल पहले लुकैया की मीना हांसदा से शादी की थी. मीना घटना की रात अपने मायके में रुकी हुई थी, तभी छोटलाल वहां पहुंचा.

घर के अंदर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गरमागरम बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटलाल ने अपनी पत्नी मीना पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पत्नी की हत्या की खबर आग की तरह फैली. मीना के परिवार के सदस्य और गांव वाले गुस्से से बेकाबू हो गए. जैसे ही छोटलाल ने भागने की कोशिश की, भीड़ ने उसे पकड़ लिया. क्रोधित भीड़ ने छोटलाल को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा अस्पताल 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतबहन ओरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे के वास्तविक कारणों की गहनता से जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर समाज में तुरंत न्याय के नाम पर कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल उठाती है.