Haryana Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अमन होटल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब मुंह पर मफलर लपेटे दो बाइक सवार बदमाशों ने अमन होटल के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास का माहौल दहशत में डूब गया. एक वाहन का पिछला शीशा इस गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
VIDEO | Kurukshetra, Haryana: Bike-borne miscreants open fire outside Aman Hotel on NH-44. Several vehicles were damaged in firing. Here's what DSP Ram Kumar said: "At about 5 am today, two bike-borne miscreants opened fire outside Aman Hotel. At least 20-25 rounds were fired. So… pic.twitter.com/7wgazpZldR
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2025
सुबह की शांति में गूंजी गोलियां
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "आज सुबह करीब 5 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने अमन होटल के बाहर गोलीबारी की. कम से कम 20-25 राउंड फायरिंग की गई. अभी तक हम अपराधियों की पहचान नहीं कर पाए हैं. हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं."
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो आसपास के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे के मकसद को समझने के लिए हर संभावित पहलू की पड़ताल की जा रही है. हालांकि, अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है.
दिल्ली में भी हुई थी ऐसी घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बाइक सवार बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हो. मार्च में दिल्ली के अलीपुर इलाके में भी एक व्यक्ति की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच में पता चला था कि मृतक का अपने ससुराल वालों से कुछ विवाद चल रहा था, लेकिन हत्या का सटीक मकसद स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस ने उस मामले में भी हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
कुरुक्षेत्र की इस ताजा घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. लोग यह पूछ रहे हैं कि आखिर अपराधी इतनी बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को कैसे अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी, लेकिन जनता में बेचैनी बनी हुई है.