menu-icon
India Daily

भरभराकर गिरा पहाड़! ये उत्तराखंड-हिमाचल नहीं झारखंड है...Video में देखें कैसे कुछ ही सेकेंड में मिट्टी में मिली चट्टान

हजारीबाग के सदर प्रखंड स्थित बाभनबे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सोमवार को ढह गया. खबर के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से पहाड़ी की तलहटी में बसे गांव में दहशत फैल गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Viral Video
Courtesy: X

Jharkhand Viral Video: झारखंड के रांची से खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सबका दिल दहल गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि पहाड़ी का हिस्सा अचानक ढह गया है. यह सोशल मीडिया आग की तरह फैल गया है और क्लिप देखकर हर किसी आंखें फटी रह गईं हैं. 

हजारीबाग के सदर प्रखंड स्थित बाभनबे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सोमवार को ढह गया. खबर के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से पहाड़ी की तलहटी में बसे गांव में दहशत फैल गई.

घटनास्थल पर जमा हुई भीड़

घटना के बाद घटनास्थल पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है. घटनास्थल से सबसे नजदीकी गांव लगभग 500 मीटर दूर है. गांववालों को जैसे ही खबर मिली तो सब बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, पहाड़ी राज्यों और हाल ही में उत्तराखंड में आम हो चुकी ऐसी घटना हजारीबाग में पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश इस घटना का कारण हो सकती है.

अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन टीम

मुफ्फसिल थाने के प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा, 'एहतियात के तौर पर इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है. आगे की तैयारियां चल रही हैं क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.' इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरा मच गई है.