Goods Train Derails: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड पर रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने बताया कि चांडिल से अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल सेवाएं रोक दी गई हैं. बताया जा रहा है कि दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गई.
#WATCH झारखंड | दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल क्षेत्र में दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं. बहाली का काम जारी है. pic.twitter.com/4Zo0e6xCxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025Also Read
- 'कल सीधे पुलिस स्टेशन आकर गिरफ्तारी दूंगा', बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश को लेकर दर्ज FIR पर बोले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे
- Koderma Bee Attack: जंगल में रील बना रहे थे चार लोग, एक गलती और हलक में फंसी चारों की जान, जानें फिर क्या हुआ?
- सावधान! झारखंड में तेज हवा, गरज के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन इलाकों में जारी किया येलो अलर्ट; पढ़ें पूरा वेदर अपडेट
रेल यातायात बहाल करने के लिए बचाव कार्य जारी है. पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पटरियों को सही करने के लिए रेलवे कर्मचारियों और जरूरी सामान को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. कहा जा रहा है कि जैसे ही पटरियों को ठीक कर दिया जाएगा, वैसे ही ट्रेन सर्विसेज को बहाल कर दिया जाएगा.
Jharkhand: An investigation is currently underway after a train accident occurred near Chandil Junction station in the Adra railway division early this morning
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
(Video Source - Adra Railway Division) pic.twitter.com/itJH3emBJS
इस एक्सीडेंट के चलते कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर उनका रास्ता बदल दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस और 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल हैं. अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.