menu-icon
India Daily

हरियाणा में ससुर ने रेप के बाद की बहू की हत्या, 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव, ऐसे हुआ वारदात का पर्दाफाश

आरोपी ने बहू के शव को घर के बाहर पहले से ही खोदे गए गड्ढे में दफन कर दिया और पड़ोसियों को बताया कि गड्ढा सीवर कनेक्शन के लिए है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Haryana Faridabad father-in-law raped and killed daughter-in-law, buried her body in a 10 feet de

हरियाणा के फरीदाबाद में 25 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने रोंगटे खड़े करने वाले तथ्य उजागर किए हैं. खबरों के   मुताबिक, महिला के ससुर भूप सिंह ने कथित तौर पर उसका दुष्कर्म किया, फिर हत्या कर शव को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध में सास की भी भूमिका थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का पति, अरुण फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

पति और सास भी हत्या में शामिल

एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को इस हत्या की योजना बनाई गई थी, जिसमें पति और सास भी शामिल थे. पूछताछ में भूप सिंह ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी सोनिया को उत्तर प्रदेश के एटा में एक शादी में भेज दिया था ताकि अपराध को अंजाम दिया जा सके. 21 अप्रैल को अरुण ने अपनी पत्नी और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, जिससे दोनों गहरी नींद में सो गईं. पुलिस के मुताबिक, भूप सिंह ने देर रात पीड़िता के कमरे में प्रवेश किया और दुपट्टे से गला घोंटने से पहले उसका दुष्कर्म किया. इसके बाद, उसने अरुण को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को घर के बाहर पहले से खोदे गए गड्ढे में दफन कर दिया, जिसे ईंटों और मिट्टी से ढक दिया गया. पड़ोसियों को बताया गया कि गड्ढा सीवर कनेक्शन के लिए है.

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

21 जून को शव को कंक्रीट स्लैब के नीचे दफनाया हुआ पाया गया. नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की मौजूदगी में शव निकाला गया. पुलिस ने भूप सिंह, उनकी पत्नी सोनिया, बेटे अरुण और बेटी काजल के खिलाफ पल्ला थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 3(5) (साझा इरादा) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

पति की कहानी पर संदेह

एक रिपोर्ट के अनुसार, पति अरुण ने पीड़िता के परिवार को बताया कि 22 अप्रैल को घर का मेन गेट खुला था और वह भाग गई होगी. परिवार को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस से ससुर की गहन पूछताछ की मांग की, जिसके बाद भूप सिंह ने अपराध कबूल किया. पुलिस ने कहा कि पति, सास और ननद की भूमिका की पुष्टि होने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.