menu-icon
India Daily

कार चलाते हुए इंजीनियर को आई नींद, 2 लोगों को मारी टक्कर; 1 की मौत और दूसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

गुरुग्राम से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने 24 जून की सुबह दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gurugram Accident
Courtesy: Pinterest

Gurugram Accident: गुरुग्राम से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने 24 जून की सुबह दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हादसे को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि गुरुग्राम में काम करने वाला 31 वर्षीय सिविल इंजीनियर निकला, जो काम से लौटते वक्त गाड़ी चलाते हुए सो गया था.

यह हादसा चंचल ढाबे के पास उस समय हुआ, जब लॉ का छात्र हर्ष और उसका दोस्त मोक्ष ढाबे के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ढाबे में भीड़ थी, इसी दौरान हर्ष की मुलाकात अपने पुराने दोस्त अभिषेक से हुई, जिससे वह ढाबे के पास बनी सर्विस लेन की रेलिंग पर खड़े होकर बातचीत करने लगा.

अचानक आई स्कोडा कार और सब कुछ खत्म...

तभी एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने दोनों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरे. मौके पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगा कर फरार हो गया. दोनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां हर्ष को मृत घोषित कर दिया गया और अभिषेक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

CCTV से हुआ आरोपी का खुलासा

पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम मोहित बताया गया है, जो एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने कबूल किया कि वह गाड़ी चलाते वक्त झपकी ले बैठा था, जिसकी वजह से यह भयानक हादसा हुआ.