menu-icon
India Daily

MNC कर्मचारी का फंदे से लटका मिला शव, फ्लैट में बदबू आने से मौत का हुआ खुलासा

Gurugram News: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फ्लैट के अंदर 24 वर्षीय जाग्रती खन्ना नामक युवती का शव फंदे से लटका मिला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gurugram MNC Employee Found Dead
Courtesy: Social Media

Gurugram MNC Employee Found Dead: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फ्लैट के अंदर 24 वर्षीय जाग्रती खन्ना नामक युवती का शव फंदे से लटका मिला. जाग्रती दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली थी और गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में कार्यरत थी. इस घटना ने न सिर्फ इलाके में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि कई अनसुलझे सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब आस-पड़ोस के लोगों को फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी. यह दुर्गंध इतनी असहनीय थी कि पड़ोसियों को तुरंत कुछ अनहोनी का आभास हुआ. उन्होंने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा रूह कंपा देने वाला था. युवती का शव पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने तत्काल शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके.

3-4 दिन पुराना शव

पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, शव लगभग तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जाग्रती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक अस्पष्ट है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो इस खबर से सदमे में हैं. पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से छानबीन की जा रही है.

चैट्स खंगाल रही पुलिस

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अब हर संभावित सुराग की तलाश में है. जांच अधिकारी जाग्रती के मोबाइल फोन को खंगाल रहे हैं. उसके सोशल मीडिया स्टेटस, चैट्स और कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या हाल के दिनों में वह किसी तनाव या परेशानी से जूझ रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि इन डिजिटल सबूतों से कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है जो इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझाने में मदद करेगी.

इस घटना में सबसे आश्चर्यजनक और चिंताजनक बात यह है कि जाग्रती के फ्लैट में इतनी पुरानी दुर्गंध आने तक न तो उसकी कंपनी की ओर से कोई संपर्क किया गया और न ही उसके दोस्तों या सहकर्मियों में से किसी को उसकी गैरमौजूदगी की चिंता हुई.