Haryana Weather Forecast: हरियाणा में रविवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. पश्चिमी विक्षोभ के असर से सिरसा में ओलावृष्टि हुई, जबकि प्रदेश के सात जिलों में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की परिस्थितियों की चेतावनी दी है.
सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जैसे जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने पेड़ों और बिजली के खंभों को उखाड़ दिया. सिर्फ सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में ही 125 से ज्यादा पेड़ गिर गए. वहीं हिसार में 172 बिजली के खंभे और 18 ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
फतेहाबाद में बाइक पर सवार एक परिवार पर पेड़ गिरने से 12 साल का बच्चा घायल हो गया. वहीं हांसपुर रोड पर पेड़ गिरने से दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. डबवाली की नई अनाज मंडी में पेड़ गिरने से बी ब्लॉक की दीवार और एक कार को भी नुकसान पहुंचा.
बारिश के चलते कई मंडियों में रखा गेहूं भीग गया क्योंकि उठान नहीं हो पाया था. इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग पहले ही बारिश की चेतावनी दे चुका था, बावजूद इसके मंडियों में व्यवस्था नहीं की गई.
मौसम विभाग के अनुसार 12 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला, झज्जर और कैथल में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
विज्ञानियों के अनुसार, 'मौसम 15 मई तक परिवर्तनशील बना रहेगा. तेज आंधी और बारिश की संभावना अभी बनी हुई है.'