गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कम से कम आठ निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले. सुबह करीब 7.08 बजे आए इन ईमेल के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस तुरंत अलर्ट हो गए. एहतियात के तौर पर स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू की गई और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई.
जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें DLF फेज-1, लैंसर्स स्कूल, सेक्टर 53, पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल, बादशाहपुर, और हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल, सेक्टर 64 शामिल हैं. इसके अलावा अन्य निजी स्कूलों को भी इसी तरह के ईमेल मिलने की जानकारी सामने आई है.
This morning, The Shri Ram School and several other Gurugram schools received bomb threats via an unknown email. This is a serious security concern. We hope all children are safe. Such threats disturb our young students going to school. The school management has swiftly evacuated… pic.twitter.com/QhAyoV4Qzp
— Subhashini Sharad Yadav (@SubhashiniSY) January 28, 2026
धमकी की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंच गईं. सभी स्कूल परिसरों को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरी तरह लागू किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
तलाशी प्रक्रिया में समय लगने के कारण स्कूल बस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं. जो छात्र स्कूल पहुंच चुके थे उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस भेज दिया गया. अभिभावकों से कहा गया कि वे बच्चों को बस स्टॉप से ही वापस ले जाएं. जिन माता पिता ने बच्चों को स्कूल नहीं छोड़ा था उन्हें घर लौटने की सलाह दी गई. वहीं जो अभिभावक स्कूल पहुंच चुके थे उन्हें भरोसा दिलाया गया कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं.
एक स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया कि ईमेल पहली नजर में अफवाह प्रतीत हो रहा है. इसके बावजूद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और सभी जरूरी कदम उठाए गए. स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. हालांकि एहतियातन पूरी तलाशी की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम यूनिट ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है और इसके स्रोत का पता लगाया जा रहा है.