हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. इस घोषणा के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, जो लंबे समय से परीक्षा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल में विषयवार परीक्षा तिथियां और समय स्पष्ट रूप से दिए गए हैं. जिससे छात्र परीक्षा के लिए अपनी आखिरी तैयारी कर सकें. HBSE डेट शीट 2026 जारी होने के साथ ही अब छात्रों के पास अपनी पढ़ाई को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का सुनहरा मौका है.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए डेट शीट के मुताबिक कक्षा 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 25 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 1 अप्रैल, 2026 तक चलेंगी. वहीं कक्षा 10वीं यानी सेकेंडरी की परीक्षाएं 26 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 20 मार्च, 2026 को समाप्त होंगी. ये परीक्षाएं पूरे राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे. अधिकांश विषयों की परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होंगी. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे विषय कोड, परीक्षा समय और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए आधिकारिक टाइमटेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके.
कक्षा 10वीं की परीक्षाओं की शुरुआत 26 फरवरी को गणित से होगी. इसके बाद 28 फरवरी को हिंदी, 5 मार्च को अंग्रेजी, 7 मार्च को संस्कृत या उर्दू, 12 मार्च को विज्ञान और 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 18 मार्च को पंजाबी या IT-ITES और 20 मार्च को NSQF वोकेशनल विषयों के साथ परीक्षाओं का समापन होगा. बोर्ड ने इस शेड्यूल को इस तरह तैयार किया है कि छात्रों को प्रत्येक विषय के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके.
वहीं अगर कक्षा 12वीं की परीक्षाएं की बात करें तो अंग्रेजी कोर या इंग्लिश इलेक्टिव से शुरू होंगी. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, गणित और अन्य विषयों की परीक्षाएं चरणबद्ध तरीके से आयोजित होंगी. अंतिम परीक्षा 1 अप्रैल, 2026 को NSQF विषयों और संस्कृत व्याकरण भाग-2 के साथ समाप्त होगी. यह विस्तृत शेड्यूल विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकायों के छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आप डेटशीट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.