menu-icon
India Daily

मदनी मदरसा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों में दिखा देशभक्ति का जोश

कैथल के मदनी मदरसा में गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया. तिरंगा फहराया गया, बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता हुई और संविधान, एकता व भाईचारे का संदेश देकर कार्यक्रम का समापन किया गया.

Kanhaiya Kumar Jha
मदनी मदरसा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों में दिखा देशभक्ति का जोश
Courtesy: Social Media

कैथल: सिरटा रोड स्थित मदनी मदरसा में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा संचालक मौलाना मोहम्मद सईदूर रहमान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं सलामी देने के साथ हुई. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपने राष्ट्रप्रेम का परिचय दिया.

बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया. प्रतियोगिता में आईशा अमीर ने प्रथम, सबीरा ने द्वितीय तथा हासिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे.

संविधान, एकता और भाईचारे का संदेश

इस मौके पर मौलाना सहित अन्य वक्ताओं ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आपसी भाईचारे, एकता और देश की अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया. कार्यक्रम में डॉ. जमील, बिलाल, केसर अंसारी, शमशाद, असलम खान, अजहरूद्दीन, इरफान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया.