menu-icon
India Daily

करण सिंह ग्रोवर संग शादी टूटने के 12 साल बाद फिर दुल्हनिया बनेंगी जेनिफर विंगेट? जानें कौन बनेगा दूल्हा!

पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को पहली शादी टूटने के 12 साल बाद फिर प्यार हो गया है. ऐसा मना जा रहा है कि अभिनेत्री करण वाही संग शादी करने जा रही हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
करण सिंह ग्रोवर संग शादी टूटने के 12 साल बाद फिर दुल्हनिया बनेंगी जेनिफर विंगेट? जानें कौन बनेगा दूल्हा!
Courtesy: x

मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके करियर की वजह से नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर जल्द ही करण वाही के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. ये खबर 2026 की शुरुआत में सामने आई है और फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अगर ये सच हुआ तो ये जेनिफर की दूसरी शादी होगी, जबकि करण की पहली.

फिर दुल्हनिया बनेंगी जेनिफर विंगेट? 

जेनिफर विंगेट ने 2012 में 'दिल मिल गए' के को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चित रही, लेकिन सिर्फ दो साल बाद 2014 में उनका तलाक हो गया. ये ब्रेकअप जेनिफर के लिए मुश्किल दौर था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और करियर पर फोकस किया. 'सरस्वतीचंद्र', 'बेपनाह', 'कोड एम' जैसी हिट्स दीं.

 

तलाक के बाद जेनिफर ने कई सालों तक सिंगल लाइफ एंजॉय की और कोई नया रिलेशनशिप पब्लिक नहीं किया. अब बात करण वाही की. करण भी 'दिल मिल गए' में जेनिफर के साथ काम कर चुके हैं, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है. 2024 में दोनों ने 'रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी' वेब सीरीज में फिर साथ काम किया, जहां उनकी केमिस्ट्री ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं.

दोनों की तरफ से नहीं आया अभी तक कंफर्मेशन

करण ने इंटरव्यू में कहा था कि जेनिफर के साथ उनका बॉन्ड स्पेशल है, लेकिन उन्होंने कभी रोमांस की अफवाहों पर सीधा जवाब नहीं दिया. वे अक्सर एक-दूसरे को 'स्पेशल फ्रेंड' या 'होमी' कहते हैं. करण ने जेनिफर के बर्थडे पर क्यूट मैसेज भेजे, फोटोज शेयर कीं, लेकिन दोनों ने कभी रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं की.

रिपोर्ट्स कहती हैं कि 2026 में कई सेलिब्रिटी वेडिंग्स होने वाली हैं और जेनिफर-करण का नाम भी उनमें शामिल हो गया है. इंडस्ट्री सोर्सेज के अनुसार दोनों लंबे समय से करीब हैं और अब शादी की बात चल रही है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है. न जेनिफर ने, न करण ने इस बारे में कोई बयान दिया है. ये सिर्फ अफवाहें और बज़ हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं.