menu-icon
India Daily

HSSC हरियाणा पुलिस में नौकरी का दूसरा मौका, आयु छूट के बाद बढ़ी कांस्टेबल भर्ती की आखिरी तारीख

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिली है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आयु सीमा में एकमुश्त तीन साल की छूट देने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
HSSC हरियाणा पुलिस में नौकरी का दूसरा मौका, आयु छूट के बाद बढ़ी कांस्टेबल भर्ती की आखिरी तारीख
Courtesy: Pinterest

हरियाणा पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है. लंबे समय से आवेदन की समयसीमा को लेकर असमंजस में चल रहे अभ्यर्थियों को अब अतिरिक्त समय मिल गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. यह निर्णय आयु सीमा में दी गई विशेष छूट के बाद लिया गया है.

पहले यह भर्ती प्रक्रिया 25 जनवरी को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को 31 जनवरी तक आवेदन करने का अवसर दिया गया है. आयोग ने साफ किया है कि यह छूट सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले आयु सीमा के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक अहम मौका बनकर सामने आया है.

किस वजह से बढ़ाई गई अंतिम तिथि

राज्य सरकार द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की एकमुश्त छूट दी गई है. इसी फैसले के बाद आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का कदम उठाया. आयोग का कहना है कि अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को आवेदन का मौका देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. इससे भर्ती प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी.

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत हजारों पदों को भरा जाएगा. पुरुष कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के लिए 4500 पद, महिला कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के लिए 600 पद और पुरुष कांस्टेबल सरकारी रेलवे पुलिस के लिए 400 पद निर्धारित किए गए हैं. अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार पदों का वितरण आयोग की अधिसूचना में विस्तार से दिया गया है.

शैक्षिक योग्यता क्या होगी

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही मैट्रिक स्तर तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उच्च शिक्षा को इस भर्ती में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

चयन प्रक्रिया सामान्य पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आगे बढ़ेगी. योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद ज्ञान परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.

क्यों जरूरी है समय पर आवेदन

अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. सही जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन करने से किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी से बचा जा सकता है. यह भर्ती हरियाणा पुलिस में शामिल होने का एक बड़ा अवसर लेकर आई है.