गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक महिला के साथ किडनैप और दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना अरावली क्षेत्र के लेपर्ड ट्रेल इलाके की बताई जा रही है, जहां स्कॉर्पियो सवार युवक ने महिला को जबरन अगवा कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसकी गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है और महिला को सुरक्षित बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की उम्र 23 साल है और वह मूल रूप से सिरसा जिले की रहने वाली है. वह गुरुग्राम में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है और पेइंग गेस्ट में रह रही थी. रविवार तड़के महिला अपने एक पुरुष मित्र के साथ एक कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान दोनों कुछ देर के लिए लेपर्ड ट्रेल इलाके में घूमने के लिए रुके थे.
शिकायत के मुताबिक सुबह करीब तीन बजे एक युवक ने अचानक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया. जब महिला ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठा लिया. इसके बाद वह कार को जंगल की ओर ले गया. महिला के दोस्त ने कार का पीछा किया और बाद में पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब तीन घंटे की तलाश के बाद सुबह लगभग साढ़े पांच बजे आरोपी की कार सकतपुर गांव के पास एक नाले में मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मंशा नाकाम हो गई. जांच के दौरान आरोपी अगली सीट पर अर्धनग्न हालत में मिला, जबकि महिला पिछली सीट पर बेहोश अवस्था में पाई गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने फिलहाल मेडिकल जांच कराने से इनकार किया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान गौरव राठी उम्र 25 साल के रूप में हुई है. वह गुरुग्राम के पांडाला गांव का निवासी है और ड्राइवर के साथ साथ फलों की दुकान चलाने का काम करता था. बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग और दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.