आम आदमी पार्टी (APP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे सवाल उठाए हैं. एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा, "दिल्ली का चुनाव हुए 6 महीने बीत चुके हैं, और दिल्ली का हर व्यक्ति यह सवाल पूछ रहा है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय माना जा रहा था, तो आखिर भाजपा की जीत कैसे हुई?"
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का खुलासा
सौरभ भारद्वाज ने दिसंबर 2024 में अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा, "केजरीवाल जी ने तथ्यों के साथ बताया था कि दिल्ली की विभिन्न विधानसभाओं में वोटर लिस्ट में हेरफेर किया जा रहा है." उन्होंने बताया कि 15 से 29 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली विधानसभा में 5,000 वोट काटने और 7,500 नए वोट जोड़ने की अर्जियां दी गईं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पते से 33 नए वोट जोड़ने की अर्जी दी गई थी.
चुनाव आयोग पर सवाल
भारद्वाज ने चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा, "चुनाव आयोग भाजपा के एक प्रकोष्ठ के रूप में काम करता नजर आ रहा है." उन्होंने पूछा, "आप नेताओं ने जो शिकायतें कीं, उनकी जांच का क्या हुआ?" उन्होंने शाहदरा में 11,018, जनकपुरी में 4,874 और करवाल नगर में 3,260 वोट काटने की अर्जियों का उदाहरण दिया, जो कथित तौर पर भाजपा के लेटरहेड पर दी गईं.
राहुल गांधी की चुप्पी पर कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा, "राहुल गांधी जी को वोट चोरी की चिंता केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा में ही क्यों है, दिल्ली की चिंता क्यों नहीं?" उन्होंने पूछा, "जब केजरीवाल जी और आप नेता दिल्ली में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर आवाज उठा रहे थे, तब राहुल गांधी चुप क्यों थे?" उन्होंने कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लोकतंत्र की लड़ाई न लड़ने का आरोप भी लगाया.
लोकतंत्र के लिए सवाल
भारद्वाज ने जोर देकर कहा, "कांग्रेस के सवाल केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रजातंत्र के लिए होने चाहिए." उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को आप की शिकायतों पर कार्रवाई का जवाब देना चाहिए और दोहरा रवैया छोड़ना चाहिए.