menu-icon
India Daily

कालकाजी मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या पर AAP का तीखा हमला, CM रेखा से मांगा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कालकाजी मंदिर की घटना को दिल्ली में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तत्काल इस्तीफे की मांग की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
AAP demanded resignation from CM Rekha GUPTA over brutal murder of Kalkaji temple priest

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार योगेंद्र सिंह की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस घटना को दिल्ली में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तत्काल इस्तीफे की मांग की है. आतिशी ने कहा, “यह हत्याकांड साबित करता है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा.”

दिल्ली में बढ़ीं रंगदारी और गोलीबारी की घटनाएं

आतिशी ने पत्र में दिल्ली में बढ़ते अपराधों का जिक्र किया. हाल ही में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की. अगस्त में मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर, निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद में हत्या और आई.पी. एक्सटेंशन में डिप्टी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के पास चाकूबाजी की घटनाएं सामने आईं. आतिशी ने कहा, “दिल्ली हत्या, लूट और गैंगवार की राजधानी बन चुकी है.”

BJP की ‘चार इंजन’ सरकार पर निशाना

आतिशी ने BJP की ‘चार इंजन’ सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया. उन्होंने कहा, “दिल्लीवासियों को सुरक्षा और विकास की उम्मीद थी, लेकिन BJP के चारों इंजन जाम हो चुके हैं.” उन्होंने यह भी उजागर किया कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो कानून-व्यवस्था की बदहाली का सबूत है.

सीएम तक सुरक्षित नहीं

आतिशी ने CM रेखा गुप्ता पर हाल ही में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, “जब मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी?” उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री जवाबदेही लें या इस्तीफा दें.दिल्लीवासियों की मांग: सुरक्षा, नहीं बहाने आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता अब केवल कार्रवाई चाहती है. अगर BJP सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती, तो उसे सत्ता में रहने का हक नहीं.” यह हत्याकांड और बढ़ते अपराध दिल्ली में गंभीर सुरक्षा संकट का संकेत हैं.