menu-icon
India Daily

Delhi Murder: बेटे को दिए बेरोजगार बाप के बर्थडे गिफ्ट पर सास और पत्नी ने किया कमेंट, बौखलाए पति ने कैंची से कर दी हत्या

अपराध करने के बाद, योगेश ने खून साफ करने की कोशिश की. फिर उसने दरवाज़ा बंद कर दिया और अपने बेटों के स्कूल से लौटने का इंतजार करने लगा. जब वे आए, तो उसने उन्हें हत्या के बारे में बताया और कहा कि पुलिस के पकड़े जाने से पहले वह उन्हें कहीं ले जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Murder Case
Courtesy: AI

Delhi Murder Case: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केएन काटजू मार्ग इलाके में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के बर्थडे गिफ्ट को लेकर हुई तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी और सास की कैंची से हत्या कर दी. आरोपी योगेश सहगल को बाद में रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां उसे अपने दो बेटों के साथ घूमते हुए पाया गया. शनिवार को लगभग 3.50 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर की मां कुसुम सिन्हा (63) और बहन प्रिया सहगल (34) की हत्या की सूचना दी गई, जो दोनों रोहिणी निवासी थीं.

पुलिस की एक टीम रोहिणी सेक्टर 17 स्थित तीसरी मंजिल पर स्थित घर पर पहुंची, जहां उन्हें खून से लथपथ दो महिलाओं के शव मिले. क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर बुलाया गया. 

वारदात वाले दिन कया-क्या हुआ था? 

सिन्हा के बेटे मेघ सिन्हा के मुताबिक, उनकी मां 28 अगस्त को प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन मनाने उनके घर आई थीं. मेघ ने आरोप लगाया कि योगेश ने उनकी मां और बहन की हत्या कर दी और बच्चों को लेकर भाग गया. सहगल को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उसके खून से सने कपड़े और कथित तौर पर अपराध का हथियार, कैंची, जब्त कर ली.

हत्या की वजह

हत्या का कारण घरेलू विवाद और अक्सर होने वाले झगड़े को बताया जा रहा है. डीसीपी (रोहिणी) राजीव रंजन ने कहा, 'प्रिया और उसके बेरोजगार पति योगेश के बीच उपहारों के आदान-प्रदान को लेकर विवाद हो गया था और कुसुम इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करने के लिए प्रिया के घर पर रुकी थीं.'

शनिवार को जब मेघ अपनी मां से फोन पर बात नहीं कर पाया, तो वह प्रिया के घर गया. फ्लैट बंद था और दरवाज़े के पास खून के धब्बे थे. जब उन्होंने ताला तोड़ा, तो अंदर कुसुम और प्रिया के शव मिले.

'सामान बिखरा हुआ था...'

मेघ ने मीडिया को बताया कि जब घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था, सामान बिखरा हुआ था. जब उसने अपनी मां को उठाया, तो उसने देखा कि उनके गले और पेट पर गहरे जख्म थे और जख्मों से खून बह रहा था. मेघ ने दावा किया, 'मैंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. मुझे पता चला कि योगेश पुलिस स्टेशन गया था और उसने प्रिया और अपनी सास पर उसे पीटने का आरोप लगाया था.'

'भद्दी टिप्पणी की थी'

आरोपी को रोहिणी में उसके दो बच्चों के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का 15वां जन्मदिन मना रहा था. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसके परिवार पर तोहफे न लाने को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया. रात करीब 11:30 बजे उसने कथित तौर पर प्रिया की गर्दन पर कैंची से वार किया और फिर अपनी सास पर हमला कर दिया.

खून साफ करने की कोशिश

अपराध करने के बाद, योगेश ने खून साफ करने की कोशिश की. फिर उसने दरवाज़ा बंद कर दिया और अपने बेटों के स्कूल से लौटने का इंतजार करने लगा. जब वे आए, तो उसने उन्हें हत्या के बारे में बताया और कहा कि पुलिस के पकड़े जाने से पहले वह उन्हें कहीं ले जाएगा. हालांकि, अपनी योजना को अंजाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया. खबरों की मानें तो दंपति के बीच अक्सर होने वाले झगड़ों और उपहारों को लेकर हुई बातचीत ने हिंसा को भड़काया.