menu-icon
India Daily

तीन शादी कर चुके शख्स ने लिव-इन पार्टनर का कार से किया पीछा और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, जानें किस बात से था नाराज?

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में एक दिल दहल देने वाला मामला सामने आया है जहां एक आदमी ने अपने लिव-इन पार्टनर को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि विट्ठल एक कैब ड्राइवर है और लंबे समय से शराब का आदी है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bengaluru News
Courtesy: Social Media

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु से घरेलू हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 35 साल की महिला वनजाक्षी को उसके लिव-इन पार्टनर विट्ठल ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है. गंभीर रूप से झुलसी वनजाक्षी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस की जांच में पता चला कि विट्ठल एक कैब ड्राइवर है और लंबे समय से शराब का आदी है. 

वह पहले तीन बार शादी कर चुका है. वहीं, पीड़िता वनजाक्षी भी दो शादियां कर चुकी थी और करीब चार साल पहले विट्ठल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था. लेकिन हाल ही में विट्ठल की शराबखोरी और हिंसक स्वभाव के चलते दोनों में लगातार झगड़े हो रहे थे.

पार्टनर की नई दोस्ती से भड़का आरोपी

जांच अधिकारियों के अनुसार, वनजाक्षी ने विट्ठल से दूरी बना ली थी और इसी बीच उसने कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्य मरिअप्पा से दोस्ती कर ली थी. यह बात विट्ठल को नागवार गुज़री और वह वनजाक्षी पर शक करने लगा. इसी गुस्से और जलन ने उसे इस खौफनाक अपराध के लिए उकसाया.

घटना वाले दिन वनजाक्षी मरिअप्पा और ड्राइवर के साथ एक मंदिर से लौट रही थी. तभी विट्ठल ने उसकी कार का पीछा किया. एक ट्रैफिक सिग्नल पर उसने गाड़ी रोकी और पेट्रोल डालकर हमला कर दिया. पेट्रोल वनजाक्षी, मरिअप्पा और ड्राइवर तीनों पर छिड़क दिया गया. हालांकि मरिअप्पा और ड्राइवर किसी तरह भाग निकले, लेकिन विट्ठल ने वनजाक्षी को पकड़ लिया और उस पर फिर से पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी.

राहगीर ने कपड़े से बुझाई आग

इस भयावह नजारे को देखकर एक राहगीर तुरंत महिला को बचाने दौड़ा. उसने कपड़े के टुकड़े से आग बुझाने की कोशिश की और अन्य लोगों के साथ मिलकर वनजाक्षी को निजी अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान वह भी हल्का झुलस गया. डॉक्टरों ने बताया कि वनजाक्षी लगभग 60 प्रतिशत तक जल चुकी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी विट्ठल भी इस घटना में झुलस गया था, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.