Jaipur: जयपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाकर लूटपाट और अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देता था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम, मोबाइल और एक कार बरामद की है. यह खुलासा चौंकाने वाला है कि ये अपराधी न केवल जयपुर बल्कि देश के कई अन्य शहरों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी टोनू राज सिंह, शुभम सुमन और लोकेश डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करके युवकों को निशाना बनाते थे. ये लोग पहले ऐप के जरिए युवकों से दोस्ती करते थे और फिर मुलाकात के बहाने उन्हें सुनसान जगहों पर बुलाते थे. वहां पहुंचने पर पीड़ित को डराया-धमकाया जाता था और उनके साथ लूटपाट की जाती थी. कई बार तो पीड़ितों को बंधक बनाकर मारपीट भी की जाती थी.
यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक युवक ने मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि वह जयपुर के सीतापुरा इलाके में एक ज्वैलरी कंपनी में काम करता है. उसने अपने मोबाइल में एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया था. एक दिन उसे ऐप पर एक मैसेज आया और बातचीत के बाद उसे महावीर कॉलोनी बुलाया गया.
वहां पहुंचने पर उसे एक कार में बैठाया गया, जहां पहले से दो अन्य लोग मौजूद थे. इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर बंधक बनाया गया मारपीट की गई और उसका वीडियो बनाया गया. अपराधियों ने उससे पैसे भी ट्रांसफर करवाए.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने जयपुर के अलावा चेन्नई, मुंबई और आसपास के कई इलाकों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. वे सुनियोजित तरीके से डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते थे और पीड़ितों को डराने के लिए उनके निजी वीडियो का सहारा लेते थे. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी टोनू राज सिंह के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, मारपीट और अन्य अपराधों के 18 मामले दर्ज हैं, जबकि शुभम और लोकेश के खिलाफ भी एक-एक मामला दर्ज है.