दिल्ली में मानसून का असर लगातार देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. रविवार को जहां दिनभर मौसम सुहावना रहा, वहीं रात के समय बढ़ी हुई नमी ने लोगों को हल्की उमस का एहसास कराया.
विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के चलते राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन ट्रैफिक और जलभराव जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं.
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे था. शाम 5:30 बजे राजधानी में ह्यूमिडिटी का स्तर 74 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे उमस महसूस की गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों में बारिश से तापमान और गिर सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. CPCB के पैमाने के अनुसार, 0 से 50 तक AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है. बारिश होने पर हवा में मौजूद प्रदूषक कण नीचे बैठ जाते हैं, जिससे AQI में सुधार होता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में सोमवार की बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिलेगी. तापमान सामान्य से नीचे बने रहने से अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रह सकता है. हालांकि, भारी बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो सकती है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम और ट्रैफिक अपडेट पर नजर रखें.
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि सोमवार को होने वाली बारिश का असर अगले दो से तीन दिन तक देखने को मिलेगा. लगातार बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर के शुरुआती दिनों में यह बारिश फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे न केवल गर्मी और उमस से राहत मिलेगी बल्कि वायु प्रदूषण का स्तर भी नियंत्रित होगा.