दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान टेक-ऑफ से ठीक पहले रनवे पर रुक गया. जानकारी के मुताबिक, विमान में 160 यात्री सवार थे और यह उड़ान रात 11:20 बजे रवाना होने वाली थी. उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले तकनीकी खराबी सामने आने के बाद विमान को रनवे से वापस पार्किंग बे में ले जाया गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पायलट ने सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए टेक्निकल फॉल्ट के कारण उड़ान रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया और यात्रियों को दूसरी वैकल्पिक फ्लाइट से मुंबई भेजा गया. एयरलाइन ने इस असुविधा के लिए खेद भी जताया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पायलट को कॉकपिट की स्पीड पैरामीटर स्क्रीन में गड़बड़ी दिखाई दी, जिसके कारण उन्होंने टेक-ऑफ रोकने का निर्णय लिया. इस स्क्रीन के जरिए विमान की गति पर नजर रखी जाती है, और इसमें कोई भी त्रुटि दुर्घटना का कारण बन सकती थी.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी यात्रियों की प्रतिक्रिया देखने को मिली. ट्विटर यूज़र @Ashoke\_Raj ने बताया कि यह एक संभावित बड़ा हादसा था जो समय रहते टल गया. उन्होंने कहा कि चालक दल ने शुरुआत में स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद यह दूसरा मामला है जब किसी फ्लाइट में टेक्निकल फॉल्ट के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी है. लगातार आ रही इस तरह की घटनाओं ने विमान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.