menu-icon
India Daily

धनबाद कोयला खदान हादसे को लेकर मचा हड़कंप, शवों को गायब करने के लगाए आरोप

झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा स्थित जामुनिया में एक अवैध कोयला खदान धंसने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 12 मजदूर फंसे हैं और कुछ की मौत की आशंका है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई.

princy
Edited By: Princy Sharma
Dhanbad Mine Collapse
Courtesy: Social Media

Dhanbad Mine Collapse: झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बताया जा रहा है कि बाघमारा के जामुनिया इलाके में एक अवैध कोयला खदान धंस गई है और उसमें कम से कम 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.कुछ लोगों की मौत होने की भी खबर है.ये हादसा मंगलवार देर रात हुआ, लेकिन बुधवार को मामला तब तूल पकड़ गया जब स्थानीय नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई.

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दावा किया कि खदान हादसे के बाद मजदूरों के शवों को छुपाने की कोशिश की गई है और खदान के मुहाने को मिट्टी से भर दिया गया.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मजदूरों को दूसरे जिलों से बुलाया गया था और उन्हें अवैध खनन में झोंका गया.बच निकलने वाले कुछ मजदूरों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है.

शवों को गायब करने का आरोप

वहीं, जमशेदपुर पश्चिम से विधायक सरयू राय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है और अब अवैध खनन माफिया उनके शवों को गायब करने में लगा है.उन्होंने धनबाद पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी दी है और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

खदान हादसे की पुष्टि नहीं

हालांकि, प्रशासन और बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) ने अब तक किसी भी खदान हादसे की पुष्टि नहीं की है.धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि मौके पर NDRF की टीम भेजी गई है, लेकिन अब तक किसी भी हादसे के प्रमाण नहीं मिले हैं.SSP प्रभात कुमार ने भी कहा कि कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और न ही कोई परिजन सामने आया है।बीसीसीएल के सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि ब्लॉक-2 परियोजना के बंद खदान में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है.

मुआवजे की मांग

इधर, कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी ने BCCL पर अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है.कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने इसे केंद्र प्रायोजित हत्या बताया और कहा कि कोयला कंपनियां खदानों को खुला छोड़ देती हैं जिससे अवैध खनन फलता-फूलता है.वहीं, बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए CBI जांच की मांग की है.बीजेपी प्रवक्ता प्रातुल शाहदेव ने कहा कि यह राज्य प्रायोजित मौतें हैं और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है.