menu-icon
India Daily

दिल्ली में प्रदूषण से जंग 'गंभीर', 14 जगहों पर जहरीली हवा दर्ज, चेक करें आज का AQI

दिल्ली में आज का AQI. वायु प्रदूषण से जंग जारी है क्योंकि बुधवार को कई निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को गंभीर दर्ज किया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
दिल्ली में प्रदूषण से जंग 'गंभीर', 14 जगहों पर जहरीली हवा दर्ज, चेक करें आज का AQI
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार सुबह कई जगहों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर' दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दिल्ली भर के 40 निगरानी केंद्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7:05 बजे 14 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 से ऊपर दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 3 दिसंबर को 376 रहा.

इससे पहले 30 नवंबर को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279, 1 दिसंबर को 304 और 2 दिसंबर को 372 दर्ज किया गया था.

राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर

राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर छाने के कारण एक्यूआई 376 दर्ज किया गया. नीचे उन क्षेत्रों की सूची दी गई है जहां वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है और एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में है:

  • आनंद विहार - 405
  • अशोक विकार - 403
  • बवाना - 408
  • चांदनी चौक - 431
  • डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज - 406
  • जहांगीरपुरी - 406
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम - 405
  • नेहरू नगर - 436
  • ओखला - 404
  • आरके पुरम - 420
  • रोहिणी - 417
  • सिरीफोर्ट - 408
  • विवेक विहार - 415
  • वजीरपुर - 406

अन्य जगहों का हाल 

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एनएसआईटी द्वारका ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में है. बाकी सभी 25 केंद्रों पर आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' दर्ज किया गया. नेहरू नगर और चांदनी चौक में आज वायु गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई.

ज्यादा चिंताजनक

हवा की बढ़ती विषाक्तता का स्पष्ट चित्रण करते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है, 'ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि वाहनों और दहन स्रोतों से निकलने वाली PM2.5 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) व कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) जैसी अन्य ज़हरीली गैसों का दैनिक स्तर पर एक साथ बढ़ना एक ज़हरीला मिश्रण बन रहा है जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया.

दिल्ली में दीर्घकालिक वायु गुणवत्ता का रुझान भी बिना किसी सुधार के स्थिर बना हुआ है. यह वाहनों, उद्योगों, बिजली संयंत्रों, कचरे, निर्माण और घरेलू ऊर्जा से होने वाले उत्सर्जन में कटौती के लिए बुनियादी ढाँचे और प्रणालियों में व्यापक बदलाव की तत्काल आवश्यकता का संकेत देता है.'

फेफड़ों की बीमारी

विषाक्त वायु के लगातार संपर्क में रहने से न केवल अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी या हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में कठिनाई होती है, बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों में भी श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा पैदा होता है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के छोटे शहरों में वायु गुणवत्ता के बिगड़ने की ओर इशारा करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, 'क्षेत्र के छोटे शहरों में अधिक तीव्र और लंबे समय तक रहने वाला धुआँ दिखाई देता है. हालांकि इस सर्दी में कृषि अग्नि के कम योगदान के कारण प्रदूषण का चरम स्तर कम है, फिर भी वायुक्षेत्र तेजी से अधिक संतृप्त होता जा रहा है.'

Topics