menu-icon
India Daily

Delhi Hospital Incident: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की छठी मंजिल पर चढ़ा युवक, नशे की हालत में कूदने की दे रहा धमकी

Delhi Hospital Incident: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की छठी मंजिल से एक युवक कूदने की धमकी दे रहा है. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे हुए हैं और उसे सुरक्षित नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में युवक नशे की हालत में पाया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
युवक ने कूदने की दी धमकी
Courtesy: Grok AI

Delhi Hospital Incident: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बुधवार सुबह लगभग सात बजे से एक घटना सामने आई. अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी इमारत की छठी मंजिल पर एक युवक चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी दे रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी लेकिन वह जिद्द पर अड़ा रहा.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक सुबह लगभग सात बजे से छज्जे पर बैठा हुआ था और चिल्ला रहा था. पुलिस ने लगातार युवक से बातचीत की और उसे शांत रहने तथा नीचे उतरने के लिए समझाया, लेकिन युवक जिद पर अड़ा रहा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और वह खतरे में है.

युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश 

दमकल विभाग ने मौके पर हाइड्रा क्रेन लगाई और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश की. अस्पताल परिसर में इस घटना के कारण दहशत का माहौल बन गया. जांच में यह पता चला है कि युवक नशे की हालत में था. हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और घटना के पीछे उसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी सतर्कता के साथ युवक को फिसलने या कोई भी खतरनाक कदम उठाने से रोकने में जुटे हैं.

पुलिस की संयुक्त टीम कर रही निगरानी

अस्पताल प्रशासन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी है. उन्होंने कहा कि मरीजों और अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. पुलिस अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि युवक को समझा-बुझा कर नीचे लाया जाएगा और इस दौरान किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. दमकल और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार युवक की निगरानी कर रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके. जांच जारी है कि युवक आखिर किस कारण से इस कदम पर आया और उसके मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति क्या है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके में लोगों में भी भय का माहौल है. इससे अस्पताल के अन्य विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है.