menu-icon
India Daily

Diwali Special Trains: त्योहारों में घर लौटना अब होगा आसान, नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे लेकर आया चलता-फिरता टिकट काउंटर

Diwali Special Trains: दिवाली और छठ पर भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार और शकूरबस्ती स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए हैं. मोबाइल यूटीएस यानी चलता-फिरता टिकट काउंटर शुरू किया गया है जिससे यात्रियों को तुरंत टिकट मिल सके. नई दिल्ली स्टेशन पर 7000 लोगों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया बनाया गया है और कुल 4600 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
आनंद विहार रेलवे स्टेशन
Courtesy: Pinterest

Diwali Special Trains: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार नई दिल्ली, आनंद विहार और शकूरबस्ती रेलवे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि भीड़भाड़ के बीच यात्रियों को परेशानी न हो. साथ ही रेलवे ने टिकटिंग सिस्टम में भी कई नए बदलाव किए हैं, जिनमें मोबाइल यूटीएस यानी चलता-फिरता टिकट काउंटर शामिल है. इससे बिना लंबी लाइन में लगे यात्रियों को तुरंत टिकट मिल सकेगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस बार 7000 यात्रियों की क्षमता वाला परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाया गया है. इस क्षेत्र को तीन जोनों में बांटा गया है, जिनमें प्री-टिकटिंग जोन, पोस्ट-टिकटिंग जोन और टिकटिंग एरिया हैं. अजमेरी गेट की ओर 21 यूटीएस यानी अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम मशीनें, 20 अतिरिक्त टिकट काउंटर और एक इंक्वायरी काउंटर तैयार किए गए हैं. वहीं पहाड़गंज साइड पर 7 टिकट काउंटर और 25 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं.

विशेष कर्मचारियों को तैनाती

आनंद विहार स्टेशन पर भी दो अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं. इनमें एक 5000 वर्ग फीट और दूसरा 8500 वर्ग फीट का है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. रेलवे प्रशासन ने पहली बार एम-यूटीएस यानी मोबाइल अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की है. इसे चलता-फिरता टिकट काउंटर कहा जा रहा है. इसके तहत रेलवे के 40 विशेष कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जो मौके पर ही मोबाइल डिवाइस से टिकट जारी करेंगे. इसके अलावा 22 सहायकों की भी नियुक्ति की जा रही है जो यात्रियों को टिकट मशीनों के उपयोग में मदद करेंगे.

सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ जवानों की तैनाती

सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने 2100 आरपीएफ जवानों की तैनाती की है. नई दिल्ली स्टेशन के होल्डिंग एरिया में मोबाइल टिकट खरीद को आसान बनाने के लिए जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए गए हैं. इससे यात्री अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकेंगे. इस बार शकूरबस्ती स्टेशन से भी पहली बार तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इनमें ओखा, भावनगर और मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेनों की घोषणा की गई है. दिल्ली डिवीजन की ओर से कुल 4600 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. रेलवे का दावा है कि इस बार यात्री अनुभव पहले से कहीं बेहतर होगा.