menu-icon
India Daily

कपड़े फाड़े, छुआ और...दिल्ली के SAU में बी.टेक छात्रा ने चार लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

Delhi News: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक बी.टेक छात्रा ने कैंपस के निर्माण क्षेत्र में चार युवकों पर यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छात्रा के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की धाराएं जोड़ी हैं और CCTV फुटेज की गहनता से जांच कर रही है. छात्र इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi university campus
Courtesy: Pinterest

Delhi university campus: दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बी.टेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने चार लोगों पर कैंपस में ही यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है. 

छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने कथित तौर पर हुए इस भयावह हमले का विवरण दिया है. छात्रा के अनुसार, यह हमला विश्वविद्यालय के एक निर्माण क्षेत्र में हुआ था. उसके बयान के अनुसार, चारों आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़े, उसे गलत तरीके से छुआ और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने की कोशिश की.

पुलिस जांच जारी 

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मैदानगढ़ी थाने में एक पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. शुरुआत में, अधिकारियों ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया, लेकिन छात्रा का विस्तृत और दर्दनाक बयान लेने के बाद, उन्होंने सामूहिक बलात्कार के प्रयास से संबंधित धाराओं को जोड़कर आरोपों को बढ़ा दिया.

पुलिस सूत्रों ने एक महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया है SAU में लगभग हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जांचकर्ता अब छात्रा द्वारा बताए गए इलाकों के निगरानी फुटेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं, उम्मीद है कि कैमरे चौंकाने वाली घटनाओं को कैद कर लेंगे और कथित दोषियों की पहचान कर लेंगे.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन 

इन आरोपों के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थान में तुरंत तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. सोमवार को, कई छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए और कथित यौन उत्पीड़न पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनका दावा है कि वे चल रही पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

इस घटना ने दिल्ली में एक और दुखद घटना के कुछ ही दिनों बाद एक और काली छाया डाल दी है, जहां आदर्श नगर इलाके के एक होटल में 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था. सार्क देशों द्वारा स्थापित और विदेश मंत्रालय (MEA) के अधीन आने वाला SAU अब एक बड़े घोटाले के केंद्र में है जिसने गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा कर दी हैं.