Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है. महिला का दावा है कि उसका पति, जो तबलीगी जमात का मौलवी है न केवल पाकिस्तानी लोगों से संपर्क रखता है बल्कि दिल्ली और मुंबई में बेनामी संपत्तियों के जरिए हर महीने लाखों रुपये का किराया कमाता है. इसके बावजूद वह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करता और उनके साथ मारपीट करता है.
महिला, जिसका नाम नाजनी है, ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2016 में परिवार की सहमति से हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 7 और साढ़े तीन साल है. नाजनी के मुताबिक शादी के शुरुआती दो-तीन साल सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया. उसने नाजनी के साथ मारपीट शुरू कर दी और बच्चों की परवरिश के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई. वर्तमान में नाजनी अपने माता-पिता के साथ निठारी गांव में रह रही है.
नाजनी ने अपने पति के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसका कहना है कि उसका पति कोई काम-धंधा नहीं करता फिर भी उसके पास दिल्ली, मुंबई और गांव में कई संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों से हर महीने लाखों रुपये का किराया आता है. नाजनी का आरोप है कि पति इन पैसों का इस्तेमाल परिवार की जरूरतों के लिए नहीं करता और न ही बच्चों की परवरिश में कोई योगदान देता है.
इतना ही नहीं नाजनी ने यह भी दावा किया कि उसका पति पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में है और उसका व्यवहार संदिग्ध है. उसने बताया कि पति उसे वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजता था. चूंकि बच्चे भी उसका फोन देखते हैं इसलिए नाजनी ने पति का नंबर ब्लॉक कर दिया.
नाजनी की शिकायत के आधार पर प्रेम नगर पुलिस ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपों की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पति की संपत्तियों और उसके कथित पाकिस्तानी कनेक्शन का सच क्या है.