menu-icon
India Daily

Nehru Park Pollution Free: नेहरू पार्क बनेगा दिल्ली का पहला 'क्लीन एयर जोन', 150 एयर प्यूरिफायर से बदलेगी हवा की तस्वीर

Nehru Park Pollution Free: दिल्ली सरकार ने हवा शुद्ध करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण और PWD मंत्रियों ने नेहरू पार्क में क्लीन एयर जोन बनाने की संभावना का निरीक्षण किया, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Nehru Park Pollution Free
Courtesy: social media

Nehru Park Pollution Free: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से जंग के लिए एक नया कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार ने नेहरू पार्क को दिल्ली का पहला 'क्लीन एयर जोन' बनाने की दिशा में पहल की है. रविवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने नेहरू पार्क का निरीक्षण कर इस योजना की संभावनाएं जांची.

85 एकड़ में फैले इस ऐतिहासिक पार्क को पायलट साइट के रूप में चुना गया है, जहां 150 अत्याधुनिक एयर प्यूरिफायर लगाए जाने की संभावना है. इन मशीनों का पहले दिल्ली के ISBT, पेट्रोल पंपों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर परीक्षण किया गया था, जहां उन्होंने PM2.5 कणों को नियंत्रित करने में अच्छे परिणाम दिए हैं.

मंत्रियों और अधिकारियों ने किया जन संवाद

निरीक्षण के दौरान पर्यावरण विभाग, एनडीएमसी और PWD के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मंत्रियों ने मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों से संवाद किया और तकनीक को लेकर उनकी राय भी जानी. सिरसा ने कहा, 'इस तकनीक ने सीमित क्षेत्र में अच्छे नतीजे दिए हैं, अब हम जांच रहे हैं कि क्या ये बड़े खुले क्षेत्रों में भी असरदार साबित हो सकती है.'

तकनीक का फील्ड टेस्ट जारी

हर प्यूरिफायर मशीन लगभग 9 फुट ऊंची होगी और यह एडवांस्ड फिल्ट्रेशन तकनीक से हवा से हानिकारक PM2.5 कणों को सोखेगी. अगर यह परीक्षण सफल रहता है तो सरकार कनॉट प्लेस, खान मार्केट जैसे व्यस्त इलाकों को भी क्लीन एयर जोन में तब्दील करेगी. यह परियोजना कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत क्रियान्वित की जाएगी ताकि सरकार पर आर्थिक भार न पड़े.

प्रवेश साहिब सिंह ने क्या कहा?

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया, 'पर्यावरण मंत्री खुद हर पहल की निगरानी कर रहे हैं. यह योजना दिल्ली सरकार के पर्यावरण एक्शन प्लान-2025 का अहम हिस्सा है. नेहरू पार्क के सफल मॉडल के बाद इसे स्कूल, बाजार और रिहायशी इलाकों में भी लागू किया जा सकता है.'