menu-icon
India Daily

Delhi Road Accident: दिल्ली में भीषण हादसा, थार की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

दिल्ली पुलिस ने मौके से थार चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि वाहन तेज गति से चलाया जा रहा था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Road Accident
Courtesy: Pinterest

Delhi road accident: नई दिल्ली की सड़कों पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब मदर टेरेसा रोड स्थित 11 मूर्ति के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ और थार चला रहा व्यक्ति फिलहाल पुलिस हिरासत में है. जांच के दौरान गाड़ी से शराब की बोतल बरामद हुई, जिसके बाद यह जांच की जा रही है कि क्या चालक नशे में था. फिलहाल पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और सही कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को शामिल किया गया है.

किसके नाम पर है गाड़ी रजिस्टर

गाड़ी अंकित अदनानी के नाम पर पंजीकृत है, जो अहिंसा खंड, गाजियाबाद निवासी है. उसने अपनी कार अपने 26 वर्षीय दोस्त आशीष को दे दी थी. आशीष आज सुबह धौला कुआं से शकरपुर की ओर आ रहा था. दिल्ली पुलिस की मानें तो वो आशीष शकरपुर का रहने वाला है. फिलहाल आशीष का मेडिकल परीक्षण चल रहा है.

हादसे में एक की मौत, एक घायल

तेज रफ्तार थार ने 11 मूर्ति रोड पर दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

थार चालक पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने मौके से थार चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि वाहन तेज गति से चलाया जा रहा था.

गाड़ी से शराब की बोतल बरामद

पुलिस जांच में थार गाड़ी से शराब की बोतल मिली. अब फोरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि क्या चालक ने शराब पी रखी थी.

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की सटीक वजह सामने आ सके.