menu-icon
India Daily

15 अगस्त से पहले लाल किले पर आतंकी हमले का खतरा! विस्फोटक के साथ घुसा नकली टेररिस्ट, मजे से ली सेल्फी और बनाई रील

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लालकिले की सुरक्षा में तीसरी बार बड़ी चूक सामने आई है, जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा आयोजित एक अभ्यास के दौरान डमी आतंकी विस्फोटक लेकर अंदर घुस गया और सीधे उस स्थान तक पहुंच गया जहां प्रधानमंत्री के भाषण के समय ज्ञानपथ पर बच्चे बैठते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Another lapse in the security of Red Fort, dummy terrorist entered inside with explosives, took self
Courtesy: Pinterest

Red Fort Security Breach: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लालकिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सुरक्षा परीक्षण के दौरान एक बार फिर सुरक्षा घेरा टूट गया और एक डमी आतंकी विस्फोटक लेकर लालकिले के अंदर घुस गया.हैरान करने वाली बात यह रही कि वह सीधे उस स्थान तक पहुंच गया जहां प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ज्ञानपथ पर बच्चे बैठते हैं.इस दौरान उसने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच बेखौफ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाई, जो सुरक्षा इंतजामों की बड़ी कमजोरी को उजागर करती है.

यह घटना लालकिले की सुरक्षा में हुई इस तरह की तीसरी सेंध है.पिछली घटनाओं की तरह इस बार भी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी घुसपैठिए को पकड़ने में नाकाम रहे.घटना का खुलासा तब हुआ जब स्पेशल सेल ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी, जिसमें घुसपैठिए की सेल्फी और वीडियो भी शामिल थीं.अब इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रधानमंत्री सुरक्षा इकाई दोनों में हड़कंप मचा दिया है.

निषाद राज रोड से दीवार फांदकर घुसा

जांच में सामने आया कि डमी घुसपैठिया निषाद राज रोड के पास पेट्रोल पंप के समीप दीवार फांदकर अंदर आया.यहां पर न तो कोई सुरक्षा गार्ड था और न ही पेट्रोलिंग की व्यवस्था.इसी खामी का फायदा उठाकर वह सीधे सिक्योरिटी ज़ोन में घुस गया और फिर सिटिंग एंक्लोजर के पास ज्ञानपथ तक पहुंच गया.

घंटों रहा लालकिले के अंदर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डमी घुसपैठिया शुक्रवार शाम को लालकिले में दाखिल हुआ और रात आठ बजे तक अंदर मौजूद रहा.इस दौरान उसने न सिर्फ इधर-उधर घूमकर वीडियो बनाई बल्कि वहां मौज-मस्ती भी की.बाद में स्पेशल सेल ने पूरी जानकारी शीर्ष अधिकारियों को भेजी.

पिछले मामलों में हुई थी सख्त कार्रवाई

कुछ दिन पहले भी दो डमी घुसपैठिए लालकिले में दाखिल हुए थे, जिन्हें पकड़ा नहीं जा सका.उस मामले में सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.हालांकि इस बार अब तक लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सुरक्षा में लगातार चूक

लालकिले की सुरक्षा में यह कोई पहली लापरवाही नहीं है.पिछले सप्ताह पांच बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से लालकिले के बाहर रह रहे पाए गए थे.साथ ही .9 एमएम और .315 बोर के दो कारतूस भी बरामद हुए थे.लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा इंतजामों की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं.