menu-icon
India Daily

August Weather Record: 14 साल में सबसे ठंडा अगस्त! दिल्ली में बारिश ने तोड़ा तापमान का रिकॉर्ड

दिल्ली में शनिवार का दिन मौसम विज्ञान के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. अगस्त में जहां आमतौर पर गर्म और उमस भरा मौसम देखने को मिलता है, इस बार बारिश ने पूरी तस्वीर बदल दी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
August Weather Record
Courtesy: Pinterest

August Weather Record: दिल्ली में शनिवार को मौसम ने इतिहास के पन्नों में एक और अनोखा रिकॉर्ड जोड़ दिया. भारी बारिश और बादलों से घिरे आसमान ने अगस्त के महीने में ठंड का ऐसा अहसास कराया, जैसा पिछले 14 सालों में नहीं हुआ था. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.8 डिग्री कम होकर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1969 के बाद अगस्त के सबसे ठंडे दिनों में से एक है. सफदरजंग में 78.7 मिमी बारिश ने इस अनोखी ठंडक को और गहरा दिया, जबकि प्रगति मैदान में 100 मिमी तक बारिश दर्ज हुई.

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, यह तापमान गिरावट दिल्ली के हालिया मौसम इतिहास में दुर्लभ है. लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश और बादलों की मोटी चादर ने सूरज को दिनभर ढका रखा. वहीं, राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बारिश की मात्रा में अंतर देखने को मिला-लोधी रोड पर 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी बादलों के छाए रहने और बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.

बारिश ने तोड़ा अगस्त का तापमान रिकॉर्ड

दिल्ली में शनिवार का दिन मौसम विज्ञान के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. अगस्त में जहां आमतौर पर गर्म और उमस भरा मौसम देखने को मिलता है, इस बार बारिश ने पूरी तस्वीर बदल दी. अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस पर आकर थम गया, जो सामान्य से करीब 8 डिग्री कम है. 1969 के बाद यह अगस्त के 10 सबसे ठंडे दिनों में शामिल हो गया.

हर कोने में अलग बारिश का असर

राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का असर भी अलग-अलग देखने को मिला. सफदरजंग में 78.7 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि प्रगति मैदान पर यह आंकड़ा 100 मिमी तक पहुंच गया. लोधी रोड पर 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. ये आंकड़े बताते हैं कि मानसून का असर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अलग रूप में महसूस किया गया.

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दाहट

तेज बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने राजधानीवासियों को अगस्त में ही हल्की ठंड का अहसास करा दिया. न्यूनतम तापमान भी औसत से 3.2 डिग्री कम होकर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सुबह और शाम के समय मौसम इतना सुहावना हो गया कि लोगों ने इसे सर्दियों की हल्की दस्तक जैसा महसूस किया.

आगे का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.