menu-icon
India Daily

'25 साल बाद सत्ता मिली, फिर भी काम नहीं', केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को 25 साल बाद दिल्ली में सत्ता मिली है. इन 25 सालों में ये लोग हमें गालियां देते रहे और अब सत्ता में आने के बाद भी गालियां देना बंद नहीं किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Kejriwal
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सरकार पर 25 साल बाद सत्ता में आने के बावजूद जनता के लिए काम न करने का गंभीर आरोप लगाया. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में व्यस्त है, जबकि जनता ने उन्हें विकास कार्यों के लिए वोट दिया था.

केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को 25 साल बाद दिल्ली में सत्ता मिली है. इन 25 सालों में ये लोग हमें गालियां देते रहे और अब सत्ता में आने के बाद भी गालियां देना बंद नहीं किया. मनीष सिसोदिया पर एफआईआर, सत्येंद्र जैन पर एफआईआर. जनता ने इन्हें काम करने के लिए वोट दिया था, न कि एफआईआर-एफआईआर का खेल खेलने के लिए.

बदले की भावना से काम कर रहे-केजरीवाल

केजरीवाल ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनका सरकार चलाने का कोई इरादा ही नहीं है. इनकी लूट शुरू हो गई है. जनता ने इन्हें दिल्ली के विकास के लिए चुना था, लेकिन ये लोग केवल राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार दिल्ली की जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय केवल आप नेताओं को निशाना बनाने में व्यस्त है.

झूठे मामलों में फंसाया

आप नेताओं पर दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि ये नेता दिल्ली की जनता के लिए दिन-रात काम करते थे, लेकिन अब उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है.