menu-icon
India Daily

खाने में नींद की गोली मिलाई, फिर लगाया करंट... देवर संग प्यार में पत्नी ने पति को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

दिल्ली के उत्तम नगर में एक महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी सुष्मिता ने पहले पति करण को खाने में नींद की गोलियां दीं, फिर करंट देकर उसकी जान ली. दोनों पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे और करण को रास्ते से हटाकर एक साथ रहने व संपत्ति हड़पने की योजना बना रहे थे.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Delhi Police

देश में पत्नियों द्वारा पतियों के खिलाफ हो रहे अपराधों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब दिल्ली के उत्तम नगर से सामने आए ताजा मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक पत्नी ने अपने देवर से नाजायज रिश्ते के चलते पति की निर्मम हत्या कर दी. हत्या को हादसे का रूप देने की साजिश रची गई थी, लेकिन मोबाइल चैट ने सच्चाई को उजागर कर दिया.

35 वर्षीय करण देव अपने परिवार के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में रहते थे। उनके साथ पत्नी सुष्मिता, छह साल का बेटा, माता-पिता और छोटा भाई कुनाल भी था. करण एक जिम्मेदार और मेहनती व्यक्ति थे, जो परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखते थे.

 डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया

बीते रविवार की सुबह सुष्मिता ने करण के परिजनों को फोन कर बताया कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश हो गए हैं. परिवार ने आनन-फानन में उन्हें मग्गो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया. पहली नजर में मामला करंट लगने का हादसा लगा, लेकिन कुछ ऐसी बातें थीं जिन्होंने पुलिस को भी शक में डाल दिया.

पोस्टमार्टम को लेकर सुष्मिता ने बनाए बहाने 

पोस्टमार्टम को लेकर सुष्मिता, उसका चचेरा देवर राहुल और राहुल के पिता लगातार बहाने बनाकर देरी कर रहे थे. इसी बीच राहुल ने किसी काम से अपना मोबाइल करण के छोटे भाई कुनाल को दे दिया. तभी कुनाल ने मोबाइल में सुष्मिता और राहुल के बीच की व्हाट्सऐप चैट पढ़ ली, जिससे पूरा सच सामने आ गया.

चैट से हुआ बड़ा खुलासा 

चैट में लिखा था कि सुष्मिता ने करण को खाने में 20-25 नींद की गोलियां दी थीं। यह भी लिखा था कि ‘चार बजे तक मर जाएगा, फिर करंट दे देंगे. तुम 3 बजे तक आ जाना.’ दोनों ने मिलकर यह प्लान बनाया था ताकि करण की मौत को हादसा बताया जा सके और कोई शक न हो. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुष्मिता और राहुल का अफेयर पिछले दो साल से चल रहा था. दोनों ने करण की हत्या इसलिए की ताकि एक साथ रह सकें और उसकी संपत्ति पर भी कब्जा कर सकें. हत्या के बाद सुष्मिता ने चालाकी से कहा कि करण को बिजली का झटका लगा है, ताकि मामला प्राकृतिक मौत लगे.

साजिश में राहुल के पिता भी शामिल 

इस खौफनाक साजिश में राहुल के पिता की भी भूमिका सामने आई है, जो पोस्टमार्टम टालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं करण का परिवार सदमे में है, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि घर के भीतर ही ऐसा षड्यंत्र पल रहा था. यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भरोसे और रिश्तों की क्रूर हत्या है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. अब पुलिस गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.