menu-icon
India Daily

Amrit Bharat Train: गोरखपुर से दिल्ली-बिहार के लिए दौड़ेगी 'अमृत भारत ट्रेन', जानें शानदार सुविधाएं और रेट्स

अब उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करना और भी आसान और आरामदायक हो जाएगा. नई अमृत भारत ट्रेन, जो गैर-वातानुकूलित प्रीमियम कैटेगरी में है, इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को न सिर्फ कम किराए पर यात्रा का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्नत सुविधाएं भी मिलेंगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Amrit Bharat Train
Courtesy: Pinterest

Amrit Bharat Train: अब उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करना और भी आसान और आरामदायक हो जाएगा. नई अमृत भारत ट्रेन, जो गैर-वातानुकूलित प्रीमियम कैटेगरी में है, इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को न सिर्फ कम किराए पर यात्रा का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्नत सुविधाएं भी मिलेंगी.

15567 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन में गोरखपुर से दिल्ली तक जनरल कैटेगरी का किराया केवल 265 रुपये और स्लीपर कैटेगरी का 465 रुपये होगा. वहीं, 15561 नंबर की दरभंगा-गोमतीनगर ट्रेन में गोरखपुर से अयोध्या के लिए जनरल का 80 और स्लीपर का 165 रुपये किराया लगेगा. इस ट्रेन में 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 8 शयनयान कोच होंगे, साथ ही पेंट्रीकार भी उपलब्ध रहेगा.

कैसी है ट्रेन की रफ्तार?

इसके अलावा, अमृत भारत ट्रेन में बैठकर आप अपनी यात्रा का आनंद और आराम दोनों एक साथ ले सकते हैं. भगवा रंग में सजी यह ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होती है. खास बात यह है कि ट्रेन में दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं, जो इसे अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में ज्यादा तेज और सुरक्षित बनाते हैं.

खास सुविधाएं
इस ट्रेन में आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, और अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं, जैसे कि फायर डिटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट. यही नहीं, ट्रेन में रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी है, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

इस ट्रेन के परिचालन से न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. अब आपको गोरखपुर, दिल्ली और लखनऊ के बीच यात्रा करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अमृत भारत ट्रेन आपकी सुविधा के लिए तैयार है!