menu-icon
India Daily

जलन के चलते अपने ही दोस्त का दुश्मन बन बैठा युवक, ब्लेड से गला काटकर ली जान, आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में लड़की से दोस्ती को लेकर हुई रंजिश में 20 वर्षीय युवक अक्षत शर्मा ने 21 वर्षीय हर्ष भाटी का ब्लेड से गला रेत हत्या कर दी. घटना 17 जुलाई को तब हुई जब हर्ष एक लड़की के साथ खड़ा था. आरोपी ने पहले कई बार हर्ष को दूरी बनाने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने फरार आरोपी को घर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
representative image

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में युवती से दोस्ती को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी अक्षत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, 17 जुलाई को 21 वर्षीय हर्ष भाटी एक लड़की के साथ खड़ा था, तभी 20 वर्षीय अक्षत वहां पहुंचा और अचानक ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
 

आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

डीसीपी पूर्वी दिल्ली अभिषेक धनिया के अनुसार, घटना के बाद अक्षत फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए पांडव नगर थाना पुलिस और एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की दो विशेष टीमें बनाई गईं. एक गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर के पास जाल बिछाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा अपराध 

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि ईर्ष्या और मानसिक तनाव के कारण उसने हमला किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है और आइसक्रीम बेचकर अपना खर्च चलाता है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी या यह अचानक गुस्से में उठाया गया कदम था.