नई दिल्ली: लालकिले के पास हुए कार धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है. हादसे को लेकर पास ही में दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने कांपती आवाज में बताया कि 'मैंने अपनी जिंदगी में इतना जोरदार धमाका कभी नहीं सुना.'
दुकानदार ने आगे बताया 'मैं तीन बार गिरा, लगा जैसे अब सब खत्म हो जाएगा.' विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में धुएं का गुबार छा गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई इस घटना ने आसपास के लोगों को झकझोर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. दुकानदार और राहगीर सड़क पर गिर पड़े. एक चश्मदीद ने बताया, 'धमाका हुआ तो ऐसा लगा जैसे जमीन हिल रही हो. लोग इधर-उधर भाग रहे थे, सबकुछ धुएं में डूब गया.' घटना के बाद पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया.
#WATCH | Delhi: "I never heard such a loud explosion ever in my life. I fell three times due to the explosion. It felt as if we were all going to die..." said a local shopkeeper to ANI https://t.co/mNFJMPex0i pic.twitter.com/KQcbOYYNu6
— ANI (@ANI) November 10, 2025Also Read
दमकल विभाग को शाम करीब 6 बजे विस्फोट की सूचना मिली. कुछ ही मिनटों में सात फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, तीन से चार गाड़ियों में आग लग चुकी थी जिन्हें बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी है. फिलहाल विस्फोट के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने कहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं लगता, इसलिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. कार के मलबे से सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें लैब में भेजा जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि विस्फोट से पहले की हर गतिविधि का पता चल सके.
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने शहरभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. लालकिले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. संवेदनशील बाजारों और मेट्रो स्टेशनों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.
जब धमाका हुआ, तब चांदनी चौक और लालकिले के बीच का इलाका लोगों से खचाखच भरा था. यह दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है. ऐसे में इस तरह का विस्फोट सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि कार वहां कैसे पहुंची और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा थी. फिलहाल इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जांच जारी है.