menu-icon
India Daily

दिल्ली में बारिश के दौरान गिरा बड़ा पेड़, वीडियो में देखें कैसे बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिल्ली और आस-पास के इलाके में सुबह से बारिश हो रही है. कई हिस्सों में जलभराव हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi Kalkaji
Courtesy: Social Media

Delhi rain accident: दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के बीच कालकाजी में दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क पर भारी पेड़ गिर जाने से बाइक सवार बाप-बेटी दब गए. एक पुराना नीम का पेड़ अचानक उखड़कर एक बाइक पर जा गिरा. बाइक पर सवार दो लोग उसकी चपेट में आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. 

प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिल्ली और आस-पास के इलाके में सुबह से बारिश हो रही है. कई हिस्सों में जलभराव हो गया है.ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है. कालकाजी की एक सड़क पर ट्रैफिक सामान्य चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. नीम का यह पेड़ बरसों से वहीं खड़ा था, लेकिन बारिश के कारण जमीन के भीगने से उसकी जड़ ढीली पड़ गई. 

तेज हवा के चलते पेड़ उखड़कर गिर पड़ा, उसी समय वहां से बाइक से गुजर रहे दो लोगों पर गिरा. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स और पीछे बैठी लड़की इसके चपेट में आ जाते हैं. दोनों पेड़ के नीचे दब गए. वहां मौजूद लोग भागकर मदद करने के लिए दौड़ते हैं. 


बाइक के पीछे बैठी लड़की पेड़ के नीचे फंस गई थी. उसने खुद को निकालने की कोशिश की, लेकिन भारी शाखाओं के बीच चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल पहुंचाया गया.