menu-icon
India Daily

लालकिले के पास हुए कार धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, वीडियो में देखें धमाके का मंजर

दिल्ली के लालकिले के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना से राजधानी दहल गई. धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
car blast india daily
Courtesy: @kashyapRajiv

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक जोरदार धमाके से हिल गई. लालकिले के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी.

धमाका इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में घना धुआं फैल गया. इस धामाके में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. चांदनी चौक के पास यह हादसा ऐसे समय हुआ जब सड़कों पर अच्छी-खासी भीड़ थी. पुलिस, दमकल और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है.

धमाके से मची अफरा-तफरी

लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई और पास की तीन-चार गाड़ियां भी लपटों में घिर गईं. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास का ट्रैफिक तुरंत रोक दिया गया.

फायर डिपार्टमेंट की प्रतिक्रिया

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही सात फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कई गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी हैं. विभाग ने फिलहाल विस्फोट के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार में मौजूद किसी ज्वलनशील पदार्थ से विस्फोट हुआ हो सकता है.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर हर कोण से जांच कर रही है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कोई सामान्य ब्लास्ट नहीं लगता, इसलिए फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. मौके से सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें लैब भेजा जाएगा.

हाई अलर्ट पर दिल्ली

लालकिले के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों और मेट्रो स्टेशनों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. इस बीच, गृह मंत्रालय ने भी स्थिति की रिपोर्ट तलब की है.

भीड़भाड़ वाले इलाके में हादसे से बढ़ी चिंता

जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय चांदनी चौक और लालकिले के बीच का इलाका लोगों और पर्यटकों से भरा हुआ था. यह क्षेत्र दिल्ली का सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. ऐसे में कार ब्लास्ट की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि कार वहां कब और कैसे पहुंची, और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा थी.