Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. शनिवार यानी आज सुबह वजीराबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के अनुसार, पूरे दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है.
AQICN के आंकड़ों के मुताबिक, वजीराबाद में AQI 323, जहांगीरपुरी में 248, बुराड़ी में 218, पंजाबी बाग में 212, सत्यवती कॉलेज में 213, सोनिया विहार में 198, मुंडका में 197, आरके पुरम में 195, नरेला में 194, आईटीओ में 192 और अलीपुर में 187 दर्ज किया गया. इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.
Delhi wakes up to 'Poor' air quality; Pulmonologist warns of rising health risks amid pollution surge
Read @ANI Story | https://t.co/8TfXGYn1z0#Delhi #AQI #Poor #airquality #pollution #healthrisks pic.twitter.com/Z1PVP1iBzs— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2025Also Read
- Diwali 2025: धनतेरस से पहले सड़कों पर फंसी दिल्ली! रातभर लगा लंबा जाम; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
- दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक जाम, वीडियो में देखें लोग कैसे हुए बेहाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के कर्मचारियों के बीच खूनी दंगल, जमकर चले डस्टबीन, बेल्ट, लात-घूंसे...वीडियो ने काटा गदर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 74 प्रतिशत रही. ठंडी हवाओं के साथ-साथ धूल और धुएं के कणों ने प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा दिया है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी का AQI 293 और संजय नगर में 284 दर्ज हुआ. इंदिरापुरम में 226 और वसुंधरा में 219 दर्ज किया गया. नोएडा के नॉलेज पार्क में 214, सेक्टर 116 में 213 और सेक्टर 124 में 193 रहा. गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI 185 और ग्वाल पहाड़ी में 167 रहा. ये सभी क्षेत्र ‘खराब’ श्रेणी में हैं. CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
वायु गुणवत्ता के बिगड़ते हालात को देखते हुए आयोग (CAQM) की उपसमिति ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-1 को लागू कर दिया है. इसमें निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, सड़क पर पानी का छिड़काव, और कचरा जलाने पर सख्त रोक जैसी 27 कार्य योजनाएं शामिल हैं. आयोग ने कहा कि स्थिति तुरंत और समन्वित कार्रवाई की मांग करती है. सभी एजेंसियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा ताकि AQI और न बिगड़े.