Delhi Traffic: दिवाली से पहले राष्ट्रीय दिल्ली NCR में ट्रैफिक का दबाव चरम पर पहुंच गया है. बाजारों में भीड़, मरम्मत कार्य और बढ़े वाहन प्रवाह ने दिल्लीवासियों की आवाजाही को मुश्किल बना दिया है.
इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों और डायवर्जन रूट्स की जानकारी दी गई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इक्फो चौक पर भारी जाम लगा है. घंटो से लोग वहां फंसे हुए हैं.
#WATCH | Heavy traffic congestion at IFFCO Chowk in Gurugram as Diwali season is in full swing in Delhi NCR. pic.twitter.com/KmrJSZOgcc
— ANI (@ANI) October 17, 2025
राजधानी में जाम का संकट
दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मरम्मत और रोड डैमेज की वजह से कई प्रमुख जंक्शनों पर यातायात धीमा पड़ा हुआ है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त यात्रा समय का प्रावधान रखें और नेविगेशन ऐप्स की मदद से भीड़ वाले मार्गों से बचें.
पुलिस ने विशेष रूप से ट्विटर हैंडल @dtptraffic के माध्यम से रीयल-टाइम अपडेट लेने की सलाह दी है. अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिकतम बल तैनात कर दिया गया है.
#WATCH | Slow moving traffic witnessed at ITO in Delhi ahead of the Diwali festival on 20 October. pic.twitter.com/rj5PV5T2wd
— ANI (@ANI) October 17, 2025
त्योहार के दौरान ट्रैफिक की चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि पूरे शहर में अधिकतम डिप्लॉयमेंट किया गया है. मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीमें भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'हमने पूरी तैयारी कर ली है ताकि आने वाले दिनों में ट्रैफिक सुचारु बना रहे और लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें.'
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड की खराब सीवर लाइन के कारण भीरा एन्क्लेव चौक के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई. विकासपुरी से आने वाले वाहनों को अंडरपास के जरिए पीरागढ़ी की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि ज्वाला हेड़ी से आने वाले वाहनों को GH-14 की तरफ मोड़ा जा रहा है. इसके अलावा, मथुरा रोड पर एनएफसी रेड लाइट के पास एक क्लस्टर बस के खराब होने से यातायात घंटों प्रभावित रहा.
#WATCH | Traffic congestion witnessed at Moolchand flyover in Delhi amid the Diwali rush, ahead of the festival on 20 October. pic.twitter.com/ZkB6KITKI5
— ANI (@ANI) October 17, 2025
लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर शाम के समय भारी भीड़ उमड़ रही है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) दिनेश के. गुप्ता के अनुसार, नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को तुरंत हटाया जा रहा है और ऑन-द-स्पॉट चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रमुख बाजार के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है ताकि जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.