Violent Scuffle Between Vande Bharat Train Staff: दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल पर गदर काट रहा है. यह वीडियो राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का है जिसमें कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन के कर्मचारी आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.
यह कोई आम लड़ाई नहीं थी, इस लड़ाई में लात, घूंसे, बेल्ट, डस्टबीन सब चला, जिसके हाथ जो लगा उसने उसी से सुताई शुरू कर दी. लड़ाई इतनी भयंकर थी कि रेलवे स्टेशन पर खड़े लोगों में से किसी की भी इस लड़ाई को शांत करने या बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई. 19 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC कर्मियों के बीच सर्विस को लेकर चर्चा pic.twitter.com/PfI3kmUzLw
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 17, 2025Also Read
क्यों हुआ बवाल
वीडियों में 6 से 7 लोग आपस में एक दूसरे से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी लोग वंदे भारत ट्रेन के कर्मचारी थे. इन लोगों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संलिप्त कर्मचारियों से इस पर जवाब मांगा है.