menu-icon
India Daily

Diwali 2025: धनतेरस से पहले सड़कों पर फंसी दिल्ली! रातभर लगा लंबा जाम; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Diwali 2025: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम भारी ट्रैफिक से हालात बिगड़ गए. मुख्य सड़कें और चौराहे जाम से भरे रहे. बाजारों में भीड़ के कारण ट्रैफिक और बढ़ा. मूलचंद फ्लाईओवर, ITO, चाणक्यपुरी, मथुरा रोड जैसे इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए और लोग घंटों फंसे रहे.

princy
Edited By: Princy Sharma
Diwali 2025: धनतेरस से पहले सड़कों पर फंसी दिल्ली! रातभर लगा लंबा जाम; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Courtesy: Social Media

Diwali Traffic Advisory: दिवाली से कुछ दिन पहले, शुक्रवार शाम को दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक की वजह से सब कुछ रुक गया. बड़ी सड़कें और चौराहे जाम से भरे हुए थे, कारें मुश्किल से चल रही थीं और लोग घंटों तक बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में फंसे रहे. त्योहारों की शॉपिंग की भीड़ ने हालात और खराब कर दिए हैं, खासकर बाजारों और मॉल के पास, जहां हजारों लोग गिफ्ट, मिठाई और सजावट का सामान खरीदने जा रहे हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मूलचंद फ्लाईओवर, ITO जंक्शन, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति मार्ग, भेरा एन्क्लेव चौक, मथुरा रोड (बदरपुर से आश्रम चौक तक) और इफको चौक के पास दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे शामिल हैं. इन इलाकों में लंबी देरी हुई और कुछ जगहों पर ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया.

दिल्ली में जारी हुई एडवाइजरी 

हालात को संभालने के लिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अर्जेंट एडवाइजरी जारी की है. वे लोगों से कह रहे हैं कि जब तक बहुत जरूरी न हो, पीक आवर्स में यात्रा करने से बचें, दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें, और निकलने से पहले लाइव ट्रैफिक अपडेट देखें. लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने, कारपूल करने या सड़कों पर लोड कम करने के लिए गैर-जरूरी यात्रा में देरी करने के लिए भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस को छुट्टी नहीं

भारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए, पुलिस ने कई इमरजेंसी कदम उठाए हैं. सभी ट्रैफिक पुलिस वाले अब ड्यूटी पर हैं और उन्हें छुट्टी लेने की इजाजत नहीं है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेजी से कार्रवाई के लिए मोटरसाइकिल पेट्रोल यूनिट तैनात की गई हैं, और भीड़ और गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए बिजी मार्केट जोन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा कि डिपार्टमेंट ड्राइवरों और पैदल चलने वालों दोनों के लिए आसान आवाजाही और सुरक्षा पक्का करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. वीकेंड में और भी ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है, इसलिए दिल्ली वालों से कहा जा रहा है कि वे अपनी यात्रा सोच-समझकर प्लान करें, नहीं तो घंटों लंबे जाम में फंसने का खतरा रहेगा.