menu-icon
India Daily

Delhi Metro: वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन को लेकर DMRC ने बदला शेड्यूल, जानें 12 अक्टूबर को कितने बजे शुरू होगी मेट्रो

Delhi Metro Lines: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 12 अक्टूबर को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के लिए सुबह जल्दी मेट्रो सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. मेट्रो सेवाएं लाल, पीली, नीली और बैंगनी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:15 बजे से शुरू होंगी, ताकि प्रतिभागी समय पर स्टेडियम पहुंच सकें.

princy
Edited By: Princy Sharma
Delhi Metro: वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन को लेकर DMRC ने बदला शेड्यूल, जानें 12 अक्टूबर को कितने बजे शुरू होगी मेट्रो
Courtesy: Pinterest

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को सुबह जल्दी मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी और सभी प्रतिभागी समय पर स्टेडियम पहुंच सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो सेवा में बदलाव किया जा रहा है.

मेट्रो लाल, पीली, नीली और बैंगनी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:15 बजे से चलना शुरू करेगी. ये लाइनें प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण होंगी, जिससे वे समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे.

  • रेड लाइन: रिठाला से शहीद स्थल
  • येलो लाइन: समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम
  • ब्लू लाइन: द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली
  • वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह

मेट्रो अलग-अलग इंटरवल पर चलेगी:

  1. सुबह 3:15 बजे से सुबह 4:00 बजे तक: ट्रेनें हर 15 मिनट पर चलेंगी.
  2. सुबह 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक: ट्रेनें हर 20 मिनट पर चलेंगी.
  3. सुबह 6:00 बजे के बाद: मेट्रो रविवार के नियमित समय-सारिणी का पालन करेगी.

मैराथन से जुड़ी नहीं होने वाली बाकी मेट्रो लाइनों पर, ट्रेनें रविवार के नियमित शेड्यूल के अनुसार चलेंगी.

इसके अलावा, मैराथन आयोजक धावकों के लिए मुफ्त मेट्रो यात्रा की पेशकश कर रहे हैं. जब प्रतिभागी अपनी रेस बिब उठाएंगे, तो उन्हें एक विशेष क्यूआर कोड वाला विशेष रिस्टबैंड भी मिलेगा. यह रिस्टबैंड उन्हें पूरे दिन मेट्रो में मुफ्त प्रवेश प्रदान करेगा.

एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ और जंगपुरा जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन और सहायता करने के लिए स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली मेट्रो द्वारा इस शुरुआती शुरुआत का उद्देश्य मैराथन के अनुभव को सभी प्रतिभागियों के लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाना है.