menu-icon
India Daily

Pakistan Training School Attack: पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हमला, 50 पुलिसकर्मियों की हुई मौत, 6 आतंकी एनकाउंटर में हुए ढेर

Pakistan Training School Attack: पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में टीटीपी आतंकियों ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हमला किया, जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मी मारे गए. जमीनी सूत्रों के अनुसार, सीएमएच डीआई खान में कम से कम 56 शव पहुंचे हैं, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Pakistan Training School Attack
Courtesy: @prameyaodia X account

Pakistan Training School Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने आत्मघाती हमला करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और उनका उद्देश्य स्कूल में घुसकर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाना था.

एआरवाई की रिपोर्ट के अनुसार, डेरा इस्माइल खान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले में लगभग 50 पुलिसकर्मी मारे गए. जमीनी सूत्रों के अनुसार, सीएमएच डीआई खान में कम से कम 56 शव पहुंचे हैं, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री, राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है.

Zafar Naqvi
Zafar Naqvi Social Media

टीटीपी के आतंकियों ने किया हमला

पुलिस के अनुसार, यह हमला प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों द्वारा किया गया था. टीटीपी ने हाल के महीनों में पाकिस्तान में कई सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से इन आतंकी गतिविधियों का केंद्र बने हुए हैं.

Zafar Naqvi
Zafar Naqvi Social Media

पूरे क्षेत्र को सील कर सर्च ऑपरेशन जारी

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पहले से खुफिया जानकारी थी कि टीटीपी किसी बड़े हमले की योजना बना रहा है. हालांकि आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन पुलिस और रेंजर्स ने मिलकर हालात पर नियंत्रण पा लिया. स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी अन्य आतंकी को पकड़ा जा सके.

जुमे की नमाज के बाद आतंकी हुआ हमला 

इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चनाब नगर में शुक्रवार को अहमदी समुदाय की बेत-उल-महदी मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमला हुआ. इस हमले में कई वॉलंटियर्स घायल हो गए और एक हमलावर मौके पर मारा गया. यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय पर बढ़ते हमलों की एक और कड़ी है.

दोषियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग

स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद मस्जिद को खाली कराया गया और जांच टीमों को बुलाया गया. अहमदी समुदाय ने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और सुरक्षा बलों पर लगातार हो रहे हमलों ने एक बार फिर वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.