menu-icon
India Daily

South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका में सुबह-सुबह जोर से डोली धरती, 7.8 तीव्रता के भूकंप से दहशत

South America Earthquake: चिली के अधिकारियों ने अंटार्कटिका के सिरे पर स्थित अपने प्रैट और ओ'हिगिन्स सैन्य ठिकानों तथा टिएरा डेल फ्यूगो के सुदूर दक्षिणी सिरे पर स्थित एक द्वीपीय स्थल पर स्थित एक छोटे से नगर केप हॉर्न पर संभावित प्रभावों की चेतावनी दी थी.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका में सुबह-सुबह जोर से डोली धरती, 7.8 तीव्रता के भूकंप से दहशत
Courtesy: Pinterest

South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका धरती जोरदार तरीके से हिल गई. ड्रेक पैसेज क्षेत्र में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी. भूकंप का केंद्र दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री क्षेत्र में था, जिसकी गहराई अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने करीब 10 किलोमीटर बताई. तेज झटकों के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र और चिली के समुद्री प्राधिकरण (SHOA) ने आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया था. चिली के अधिकारियों ने अंटार्कटिका के सैन्य ठिकानों और दक्षिणी तटों पर संभावित असर को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की थी.

हालांकि राहत की बात यह रही कि कुछ ही देर बाद सुनामी का खतरा टल गया और चेतावनी वापस ले ली गई. रिपोर्टों के अनुसार, इस भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि ड्रेक पैसेज के गहरे और तूफानी पानी के कारण सुनामी लहरों के तीव्र होने की संभावना बेहद कम थी. वहीं, इस भूकंप से कुछ घंटे पहले दक्षिणी फिलीपींस में भी 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके चलते कई देशों ने एहतियाती कदम उठाए.

चेतावनी

चिली के अधिकारियों ने अंटार्कटिका के सिरे पर स्थित अपने प्रैट और ओ'हिगिन्स सैन्य ठिकानों तथा टिएरा डेल फ्यूगो के सुदूर दक्षिणी सिरे पर स्थित एक द्वीपीय स्थल पर स्थित एक छोटे से नगर केप हॉर्न पर संभावित प्रभावों की चेतावनी दी थी. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे (2030 GMT) से ठीक पहले आया और एक घंटे से भी कम समय में अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली.

ड्रेक पैसेज के गहरे पानी और तूफानी, तूफानी समुद्र के कारण सुनामी लहरों के जमीन पर पहुंचने से पहले तीव्र होने की संभावना कम होती है.

फिलीपींस में तेज झटके

फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि आज का भूकंप दक्षिणी फिलीपींस में आए 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है. कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई तथा आसपास के तटीय क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया गया कि वे अंतर्देशीय या ऊंचे स्थानों पर चले जाएं.

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने स्थानीय समयानुसार दोपहर के समय एक अद्यतन जारी करते हुए कहा कि फिलीपींस में सुनामी का खतरा टल गया है, हालांकि अन्य एजेंसियों की चेतावनियां अभी भी जारी हैं.