menu-icon
India Daily

दोस्तो संग पार्टी करने पर पुलिस ने की बीटेक छात्र की बेरहमी से पिटाई, Video में दैखें कैसे शख्स पर बरसाए डंडे

Bhopal News: भोपाल में शुक्रवार तड़के पुलिस द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के बाद 22 वर्षीय बीटेक छात्र उदित गायके की मौत हो गई. एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक पुलिसकर्मी उसे पकड़कर दूसरे पुलिसकर्मी को डंडे से मारते हुए दिखाया गया. इस घटना के बाद संबंधित पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Udit Gaayke death
Courtesy: X

Udit Gaayke death: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में शुक्रवार तड़के पुलिस अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद 22 वर्षीय बीटेक छात्र उदित गायके की दुखद मौत हो गई. एक विचलित करने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी उदित को पकड़े हुए है जबकि दूसरा उसे बार-बार डंडे से पीट रहा है. इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

उदित, जो गुरुवार रात इंद्रपुरी में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, रात करीब डेढ़ बजे घर लौट रहा था. पुलिस को देखकर वह कथित तौर पर डर गया और पास की एक गली में भाग गया. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उन पर वहां उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. उदित के दोस्त बाद में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके दोस्तों ने कहा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी कमीज फटी हुई थी.

10,000 रुपये करने की मांग

रिपोर्टों के अनुसार, जब उदित के दोस्तों ने मारपीट रोकने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनसे 10,000 रुपये की मांग की. घटना के बाद, भोपाल के डीसीपी विवेक सिंह ने पुष्टि की कि कांस्टेबल संतोष बामणिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जांच जारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उदित के माता-पिता भोपाल में काम करते हैं और उनके बहनोई बालाघाट में पुलिस उपाधीक्षक हैं. मामले की जांच जारी है और उदित के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी मामले पर कड़ी नजर रख रहे हैं. इस चौंकाने वाली घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है और न्याय की मांग उठ रही है.