menu-icon
India Daily

दिल्ली को फिर से बम से दहलाने की धमकी, द्वारका, साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस में हाई अलर्ट

दिल्ली की सभी जिला अदालतों में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया, क्योंकि अधिकारियों को तीस हजारी, एक ही दिन में दो CRPF स्कूलों और साकेत तथा रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने धमकी के संदेश मिले.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Bomb Threats India daily
Courtesy: @sanjukta X account

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर बम धमकी के ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. सभी जिला अदालतों में सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया, क्योंकि अधिकारियों को तीस हजारी, एक ही दिन में दो CRPF स्कूलों और साकेत तथा रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने धमकी के संदेश भेजे गए. इसके बाद द्वारका, साकेत, पटियाला हाउस और रोहिणी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बढ़ा दी गई.

यह ईमेल जैश ए मोहम्मद के नाम से भेजा गया बताया गया है, जिसके बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. पहला धमकी भरा ईमेल द्वारका स्थित CRPF पब्लिक स्कूल को भेजा गया. इसके बाद प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल को भी ऐसा ही ईमेल मिला. इसी ईमेल में साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट को भी निशाना बनाने की बात कही गई थी. 

दिल्ली पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

धमकी की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, CRPF अधिकारी, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गईं. स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान दोनों स्कूलों में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद स्कूलों के परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी गई.

अदालत परिसरों में क्या है स्थिति?

इसी तरह अदालत परिसरों में भी तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया. साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में सामान्य दिनों की तुलना में सुरक्षा पहले से ही ज्यादा रहती है, लेकिन धमकी मिलने के बाद चेकिंग और एरिया डोमिनेशन और बढ़ा दिया गया. अदालत परिसरों में भी कई चरणों में खोज अभियान चलाया गया, लेकिन किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

किसके नाम से आया था ईमेल?

पुलिस सूत्रों के अनुसार ईमेल जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के नाम से भेजा गया बताया जा रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि धमकी असली है या किसी शरारती तत्व की हरकत है. साइबर सेल ईमेल की लोकेशन, आईपी एड्रेस, सर्वर और तकनीकी पैरामीटर्स की जांच कर रही है. अधिकारी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकी किसने और कहाँ से भेजी.

किन-किन जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था?

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल सभी स्थानों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है. हालांकि एहतियात के तौर पर राजधानी में कई महत्वपूर्ण इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और सरकारी दफ्तरों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.