नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. तेज हवाओं के बावजूद प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि सोमवार को भी AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. राजधानी के कई इलाकों में धुंध और स्मॉग की मोटी चादर पसरी रही, जिससे दृश्यता पर असर पड़ा. सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों में बवाना, जहांगीरपुरी, नरेला और वजीरपुर शामिल रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की दिशा और गति में सुधार तो हुआ है, लेकिन प्रदूषक तत्वों के जमाव में गिरावट नहीं आई.
यही वजह है कि राजधानी में प्रदूषण लगातार चौथे दिन गंभीर स्तर को छूता रहा. सुबह के समय बाहर निकलने वालों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें भी बढ़ी हैं.
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से छह स्टेशन ‘गंभीर’ श्रेणी में रहे. बवाना में AQI 427 रिकॉर्ड हुआ, जो पूरे शहर में सबसे खराब है. जहांगीरपुरी, नरेला, डीटीयू और रोहिणी में भी स्तर 400 से ऊपर रहा, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का संकेत है.
गाजीपुर इलाके से आज सुबह की तस्वीरें, जहां शहर में जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 369 है, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है.
आज सुबह अक्षरधाम का भी वही हाल रहा. जहां शहर में जहरीली धुंध की एक परत छाई हुई है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 382 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | Delhi: Visuals from the Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 369, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/HlyiyHD0qg
— ANI (@ANI) November 17, 2025
#WATCH | Delhi: Visuals from the Akshardham area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 382, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/XPpV0ZUL5w
— ANI (@ANI) November 17, 2025
रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के कारण मामूली सुधार दर्ज किया गया, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. सोमवार का AQI 359 रहा, जो रविवार के 377 और शनिवार के 386 से थोड़ा बेहतर रहा. विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषक तत्वों का घनत्व अधिक होने के कारण हवाएं भी ज्यादा राहत नहीं दे पा रहीं.
दिल्ली से सटे शहरों में भी हवा का स्तर चिंताजनक बना हुआ है. गाजियाबाद का AQI 395 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा 386 और नोएडा 361 पर रहा. ये सभी आंकड़े ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आते हैं. फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, लेकिन AQI फिर भी ‘खराब’ श्रेणी में ही रहा.
प्रदूषण के बीच मौसम में ठंड भी बढ़ने लगी है. रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है. यह पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. 2022, 2023 और 2024 के नवंबर के रिकॉर्ड की तुलना में इस बार पारा और नीचे गया है.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार को राजधानी में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. कोहरे और प्रदूषण के मिश्रण से सुबह और रात के समय हवा और भारी महसूस होगी, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.