नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति के बीच, हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई ई-स्कूटर VIDA VX2 Go 3.4 kWh पेश की है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई स्कूटर को लॉन्च किया.
यह मॉडल कंपनी की 'घर-घर ईवूटर' पहल के तहत लाया गया है, जिसका उद्देश्य आम भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती, भरोसेमंद और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराना है.
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, नई VIDA VX2 Go 3.4 kWh की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में ₹1,02,000 रखी गई है. वहीं कंपनी का 'Battery-as-a-Service" (BaaS) प्लान ₹60,000 से शुरू होता है, जिसमें प्रति किलोमीटर ₹0.90 का भुगतान तय किया गया है. स्कूटर नवंबर 2025 से देशभर के VIDA डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. यह सात रंगों, नेक्सस ब्लू, मेटालिक ग्रे, मैट व्हाइट, ऑटम ऑरेंज, मैट लाइम, पर्ल ब्लैक और पर्ल रेड में पेश की गई है.
VIDA की VX2 सीरीज अब तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है- VX2 Go 2.2 kWh, VX2 Go 3.4 kWh, और VX2 Plus. यह मॉडल अलग-अलग जरूरतों और राइडिंग स्टाइल के हिसाब से तैयार किए गए हैं. कंपनी ने कहा कि VIDA का लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए टिकाऊ और व्यावहारिक इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करना है, जिसके लिए सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क का भी लगातार विस्तार किया जा रहा है.
नई VX2 Go 3.4 kWh को खास तौर पर भारतीय सड़कों और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें ड्यूल रिमूवेबल बैटरी सिस्टम दिया गया है, जो एक बार चार्ज में 100 किमी की रेंज देता है. यह स्कूटर 6 kW की पीक पावर और 26 Nm टॉर्क के साथ 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. इसमें इको और राइड मोड दिए गए हैं, जो ट्रैफिक और सड़क की स्थिति के अनुसार परफॉर्मेंस को एडजस्ट करते हैं.
VIDA VX2 Go 3.4 kWh में 27.2 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, फ्लैट फ्लोरबोर्ड और भारतीय सड़कों के अनुरूप सस्पेंशन दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल राइडर्स और फैमिली यूज दोनों के लिए उपयुक्त है. इसकी बनावट में सुरक्षा और कम मेंटेनेंस को प्राथमिकता दी गई है, ताकि लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिल सके.
हीरो मोटोकॉर्प अपने 'Battery-as-a-Service' मॉडल का तेजी से विस्तार कर रही है. इस योजना में उपभोक्ता बैटरी को खरीदने के बजाय किराए पर ले सकते हैं, जिससे शुरुआती लागत कम होती है. कंपनी के पास वर्तमान में 4,600 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स और 700 सर्विस सेंटर हैं, जिससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक सुलभ और किफायती बनाया जा सके.